कटनी: हनी ट्रैप मामले को लेकर मध्यप्रदेश सहित छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। वहीं, मामले में रोजना नए खुलासे हो रहे हैं। इसी बीच मामले में कटनी के वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने बड़ा खुलासा किया है। दोनों ने इस मामले से जुड़े साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं।
दरअसल वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस जिला अध्यक्ष मिथलेश जैन ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए यह दावा किया है कि हनी ट्रैप मामले में पुलिस ने जिस युवती को आरती दयाल के नाम से गिरफ्तार किया है। असल में वो आरती दयाल नहीं, बल्कि आरती वर्मा है। वहीं, उन्होंने यह भी बताया है कि उसका पति कटनी का व्यवसायी पंकज दयाल नहीं बल्कि हरियाणा निवासी अनिल वर्मा है।
मिथलेश जैन ने साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए कहा है कि दोनों के नाम का खुलासा छतरपुर पुलिस की जांच के दौरान हुआ था और फैमली कोर्ट में दोनों के नाम को साबित भी किया गया था। फरवरी 2019 में कोर्ट ने फैसला किया था।