नई दिल्ली | अगर आप नौकरीपेशा हैं तो जल्द आपके लिए सरकार की ओर से खुशखबरी मिलने वाली है। दरसअल, वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए PF की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए 8.65 फीसदी कर दिया है। सरकार के इस फैसले से देशभर में लगभग 6 करोड़ नौकरीपेशा लोगों को फायदा पहुंचेगा।
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, दीर्घायु और स्व…
श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जानकारी दी कि सरकार ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए PF की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। वित्त मंत्रालय ने इस संबध में नोटिस जारी कर दिया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए PF पर ब्याज दर 8.65 फीसदी तय की है।
ये भी पढ़ें- भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, 2 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास…
बता दें कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज ने पिछले वित्त वर्ष के लिए बढ़ी हुई ब्याज की दरों यानी 8.65 फीसदी को मंजूरी दे दी थी। अब ये प्रस्ताव श्रम मंत्रालय द्वारा भी पास कर दिया गया है, जिसको जल्द लागू कर दिया जाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/k0qgMrrUb0M” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>