देश में कोरोना के ताजा आंकड़े, कुल 9152 पॉजिटिव मरीज जिनमें 857 लोग हुए स्वस्थ, 308 मौतें हुई | Latest corona data in the country, 9152 positive patients, 857 people were healthy, 308 deaths

देश में कोरोना के ताजा आंकड़े, कुल 9152 पॉजिटिव मरीज जिनमें 857 लोग हुए स्वस्थ, 308 मौतें हुई

देश में कोरोना के ताजा आंकड़े, कुल 9152 पॉजिटिव मरीज जिनमें 857 लोग हुए स्वस्थ, 308 मौतें हुई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 PM IST
,
Published Date: April 13, 2020 12:32 pm IST

नईदिल्ली। भारत में कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या सोमवार यानि 13 अप्रैल को बढ़कर 9152 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 308 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 7987 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में फिर आया भूकंप, 24 घंटे में दूसरी बार हिली धरती, घर से बाहर निकले लोग 

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 35 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है और 141 लोग स्वस्थ हुए हैं। और अब तक कुल 857 (1 माइग्रेटेड) मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: ISRO में निकली भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकते हैं आ…

मंत्रालय ने ने कहा, “महाराष्ट्र में सबसे अधिक 149 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 46 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 25 और पंजाब व दिल्ली में क्रमशः 11 और 24 लोगों की जान गई है।” देश के 27 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेशों में से कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 1985 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 1154 मामलों के साथ दिल्ली दूसरे, जबकि 1043 मामलों के साथ तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।

ये भी पढ़ें: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची सोने की कीमत, 46000 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुं…

गौरतलब है कि भारत में कोरोनावायरस की रोकथाम के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा 24 मार्च की मध्यरात्रि से 21 दिनों का राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन घोषित किया गया है।