Janamdin ki Subhkamnaye : New Birthday wishes in Hindi

Janamdin ki Subhkamnaye Hindi , Read the best birthday wishes in Hindi for your friends and Family

Janamdin ki Subhkamnaye Hindi , Read the best birthday wishes in Hindi for your friends and Family

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 2, 2021 12:53 pm IST

Janamdin ki Subhkamnaye

यहां इस लेख में आपको नवीनतम नए जन्मदिन की शुभकामनाएं हिंदी में मिलेंगी, आप लोग इन जन्मदिन की शुभकामनाओं को अपने दोस्तों
और परिवार के साथ साझा कर सकते हैं। ये हमारी टीम द्वारा लिखी गई नवीनतम शुभकामनाएं हैं।
जन्मदिन वास्तव में हम में से प्रत्येक के लिए बहुत ही खास दिन है, हमारे पास Janamdin ki Subhkamnaye से संबंधित कई अन्य लेख हैं |

|| जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज,
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक ||

|| हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो ||

|| जन्मदिन का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
ख़ुशियों का ये लम्हा मुबारक हो आपको,
आने वाला कल लाए,
आपके लिए ख़ुशियाँ हज़ार और
वो ख़ुशियाँ मुबारक हो आपको,
Janamdin ki subhkamnaye ||

|| आपकी पसंद हमारी चाहत बन जाये,
आपकी मुस्कान दिल की राहत बन जाये,
खुदा खुशियों से इतना खुश करदे आपको,
कि आपको खुश देखना हमारी आदत बन जाये ||

|| फूलों की मुस्कान आपके चेहरे पर रहे,
झरनों सा तराना आपकी आवाज़ में रहे,
आपके जन्मदिन पर यही शुभकामनायें हैं,
आपके चेहरे की मुस्कान सदा बनी रहे ||

|| ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में.
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे.
Janamdin ki subhkamnaye ||

|| खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे,
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे,
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से,
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे.
भाई आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ ||

||आप वोह गुलाब हो जोह भागों मे नही खिलते,
अस्मा के फरिश्ते भी आप पे फ़क्र है करते,
कुह्सी आपकी मेरे लिए है अनमोल,
जन्म दिन आप मनाए हँसते हँसते ||

|| आसमान की बुलंदियों पर नाम हो आपका,
चांद की धरती पर मुकाम हो आपका
हम तो रहते है छोटी-सी दुनिया में,
पर ईश्वर करें सारा जहान हो आपका ||

|| तुम जितनी खूबसूरत हो तुम्हारा
दिल उससे भी कहीं ज्यादा हसीं है.
मैं तुमसे आज का दिन उसी
तरह स्पेशल बनाने का वादा करता हूं
जितनी स्पेशल तुम मेरे लिए हो.
Janamdin ki subhkamnaye ||

|| आ तेरी उम्र में लिख दूँ चाँद-सितारों से,
तेरा जन्मदिन मनाऊँ फूलों से बहारों से
हर एक खूबसूरती दुनिया से मैं ले आउ,
सजाऊ में ये महेफिल हर हसिन नजारों से
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें ||

|| ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई ||

|| जन्मदिन के ये ख़ास लम्हें मुबारक,
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक,
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक ||

|| हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे ||

|| दीपक में अगर नूर न होता,
तनहा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद बर्थडे विश करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता ||

|| मुस्कान आपके होंठों से कही जाये नहीं,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो पूरा न हो वो ख्वाब कभी आये नहीं ||

|| हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपके,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको.
जन्मदिन मुबारक हो  ||

Hope these lines on Janamdin ki Subhkamnaye Hindi impressed you guys , you can share these wishes with you friends and family . Happy birthday wishes are available on our site Ibc24 .We have one more article Birthday wishes in Hindi you must read that guys . Please share this Article with your friends and family.

Read More –

Birthday wishes in Hindi

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers