CG टीका वेब पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा, देखें आंकड़े | Large increase in number of registrants in CG vaccine web portal See stats

CG टीका वेब पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा, देखें आंकड़े

CG टीका वेब पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा, देखें आंकड़े

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: May 24, 2021 12:46 pm IST

रायपुर। सीजी टीका वेब पोर्टल में दिनांक 24 मई 2021 को दोपहर 3 बजे तक कुल 2,06,430 नागरिकों का पंजीयन किया गया ।

ये भी पढ़ें: थप्पड़बाज कलेक्टर के बाद डंडे बरसाने वाले TI पर गिरी गाज, कोतवाली थाने से हटाए गए बसंत खलखो

आज दोपहर 3 बजे तक 14,083 नागरिकों का टीकाकरण शेड्यूल किया गया और 10,584 नागरिकों का सफलतापूर्वक टीकाकरण किया गया ।

Read More: 20 दिन के भीतर जारी होगा 12वीं बोर्ड का टाइम टेबल, शिक्षा बोले- कलंक न बन जाए जनरल प्रमोशन, परीक्षा जरूरी

अब तक पोर्टल पर 39,06,952 नागरिकों ने पंजीयन कराया है।

 
Flowers