नई दिल्ली: देशभर में जारी कोरोना संकट के बीच बरसात आते ही कुदरत का कहर भी लागातार जारी है। कहीं भूकंप, तो कहीं आकाशीय बीजली की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है। इसी बीच अरुणाचल प्रदेश से भी एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खबर है कि शुक्रवार को भू स्खलन की अलग-अलग दो घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतकों में आठ माह का एक बच्चा भी शामिल है। वहीं, मृतकों में एक ही परिवार के 4 लोग भी शामिल हैं।
इस घटना को लेकर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारी बारिश के साथ-साथ अरुणाचल प्रदेश में भूस्खलन के कारण लोगों की जान चली गई। मेरे संवेदना संतप्त परिवारों के साथ है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।
Saddened by the loss of lives due to heavy rain as well as landslides in Arunachal Pradesh. My thoughts are with the bereaved families. May the injured recover quickly. All possible assistance is being provided to those affected: PM Narendra Modi (file pic) pic.twitter.com/1KMvR3gIo2
— ANI (@ANI) July 10, 2020
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इस घटना को लेकर शोक व्यक्त किया है, साथ ही मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए सहायता राशि की घोषणा की है। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य और इसके लोग इस मुश्किल समय में पीड़ित परिवार के साथ हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ से पूरे राज्य में तबाही मची है। विभिन्न स्थानों और राजधानी के आसपास के क्षेत्रों में भूस्खलन की रिपोर्टें सामने आई हैं। सड़क यातायात बुरी तरह बाधित हो गया है और नालों एवं नदियों में जल प्रवाह बढ़ गया है।
Itanagar today witnessed heavy rainfall of 142 mm which triggered landslides in many places.
Death troll due to landslides has risen to 8 in a single day. @DCitanagar is shifting all persons from vulnerable areas to nearest relief camps.
— Pema Khandu (@PemaKhanduBJP) July 10, 2020