रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी में मंगलवार की सुबह घने कोहरे की चादर में लिपटी थी। घना कोहरा होने के कारण एयरपोर्ट में फ्लाइट ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आर रही हैं। कोहरे के चलते अब तक 1 भी फ्लाइट लैंडिंग और टेकऑफ नहीं कर पाई है।
पढ़ें- बेमौसम बारिश के बाद कोहरे की चपेट में छत्तीसगढ़, पड़ सकती है कड़ाके की ठंड
लो विजिबिलिटी होने के कारण काफी परेशानी हो रही है। एयरपोर्ट पर 1200 मीटर विजिबिलिटी की जरुरत पड़ती है। लेकिन इस वक्त वहां 300 मीटर विजिबिलिटी होने के कारण एक भी फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेकऑफ नहीं हो सका है।
पढ़ें- खैर नहीं पान-गुटखा खाकर ‘मोर रायपुर’ की सड़कों को गंदा करने वालों क…
बता दें रविवार रात और सोमवार को हल्की बूंदाबांदी के साथ दिनभर बादल छाया रहा। इसके चलते सोमवार का पूरा दिन ठंड की चादर में लिपटा रहा। मंगलवार की सुबह घने कोहरे से भरा था। कई इलाकों में विजिबिलिटी काफी लो थी।
पढ़ें- खैर नहीं पान-गुटखा खाकर ‘मोर रायपुर’ की सड़कों को गंदा करने वालों क…
SEBI का DGM बताकर ठगी