इंदौर, मध्यप्रदेश। 30 हजार का इनामी भू-माफिया चम्पू उर्फ रितेश अजमेरा को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच ने उसे प्लाटधारकों से सेटलमेंट के लिये उज्जैन से इंदौर आते समय उज्जैन सावेंर रोड पर गिरफ्तार किया।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 14,516 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 375 ने तोड़…
साथ ही एक कार भी जब्त किया है। आरोपी कुल 15 मामलो में फरार चल रहा था।
पढ़ें- गलवान घाटी पर भारत ने पूरा किया पुल का निर्माण, सेना की पहुंच होगी …
उस पर थाना बाणगंगा में कालानंदी गोल्ड सिटी, थाना लसुडिया में फिनिक्स टाउनशिप, थाना तेजाजी नगर और थाना तुकोगंज में सेटेलाइट हिल्स कॉलोनी में धोखाधड़ी समेत कुल 18 प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
पढ़ें- वायुसेना को मिले 123 नए अफसर, पासिंग आउट परेड के बाद जांबाजों ने दि…
जिसमें से 3 मामलों में पूर्व में गिरफ्तारी हो चुंकी है। वह इंदौर पुलिस के भू-माफिया अभियान के दौरान फरार हुआ था। आरोपी ने उज्जैन, उत्तर प्रदेश और नेपाल के सीमावर्तीय क्षेत्र में फरारी काटी।