जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि जमीनों के दाम में 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देश पर जिला पंजीयन कार्यालयों ने प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। इस लिहाज से अब घर खरीदने का सपना महंगा हो सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में जमीनों के दाम 2018-19 में 20 प्रतिशत तक घटाए थे। लेकिन अब सत्ता में वापसी के बाद शिवराज सरकार ने कई चीजों में बदलाव किए हैं। इसी कड़ी में खबर आ रही है कि अब जमीनों के दाम कलेक्टर गाइडलाइन में 25 प्रतिशत तक बढ़ाए जा सकते हैं। इस संबंध में जिले के पंजीयन विभाग प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं।