रायपुर। प्रदेश में नए वित्तवर्ष में भी जमीन की गाइडलाइन दरें नहीं बढ़ेंगी, गाइडलाइन दरों में 30 प्रतिशत की छूट जारी रहेगी, छूट को एक वर्ष के लिए और बढ़ाया गया है, इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंजूरी दे दी है, पंजीयन शुल्क में भी छूट जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़ में टूटे सभी रिकॉर्ड, एक दिन में 39 मरीजों की मौत, 24 घंटे में 4563 नए मरीजों की पुष्टि
वहीं फाइनेंशियल ईयर के आखिरी दिन बुधवार को रायपुर के रजिस्ट्रार ऑफिस में दिनभर काफी भीड़भाड़ रही। कोरोना संक्रमण के चलते रजिस्ट्री ऑफिस में टोकन व्यवस्था कर दी गई थी…हालांकि लोगों की मांग को देखते हुए रजिस्ट्री ऑफिस में समय दो घंटे का बढ़ा दिया गया है । 30 औऱ 31 मार्च को 6 बजे के बजाए रात 8 बजे तक का टोकन लोगों को दिया गया । आम तौर पर एक दिन में एक पंजियक काउंटर पर 300 दस्तावेजों का पंजियन हो रहा था..लेकिन अंतिम दो दिनों में 120 टोकन प्रति काउंटर के हिसाब से लगभग 600 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया ।
ये भी पढ़ें: रायपुर : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने 13 नगरीय निकायों में निर्वाचन की …
जिला पंजीयक बी एस नायक के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए दो घंटे अतिरिक्त बढाने के साथ साथ एक काउंटर भी अतिरिक्त किया गया । व्यवस्था इस हिसाब से की गई थी..कि किसी भी काउंटर पर भीड़ न हो..औऱ आधे घंटे में 6 दस्तावेजों का पंजीयन किया गया है ।
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
18 hours ago