‘लालू यादव का सिर्फ 25 फीसदी किडनी कर रहा काम’, मीडिया में जानकारी देने वाले चिकित्सक को नोटिस | 'Lalu Yadav's only 25 per cent kidney work'

‘लालू यादव का सिर्फ 25 फीसदी किडनी कर रहा काम’, मीडिया में जानकारी देने वाले चिकित्सक को नोटिस

‘लालू यादव का सिर्फ 25 फीसदी किडनी कर रहा काम’, मीडिया में जानकारी देने वाले चिकित्सक को नोटिस

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 PM IST
,
Published Date: December 19, 2020 12:03 pm IST

नई दिल्ली। बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर रमेश यादव पर मीडिया में अनधिकृत बयानबाजी का आरोप लगाया है।  बता दें लालू की तबियत ठीक नहीं है और वह रिम्स में चिकित्सा लाभ ले रहे हैं जबकि उनका इलाज करने वाले चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद को मीडिया में अनधिकृत बयानबाजी के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

पढ़ें- दुर्ग में युवक की सनसनीखेज हत्या में शामिल थे 3 नाब…

झारखंड के कारा महानिरीक्षक वीरेन्द्र भूषण ने राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) से प्राप्त लालू प्रसाद यादव की नवीनतम चिकित्सा रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य स्थिर है और उनके स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।

पढ़ें- सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक खत्..

डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने स्पष्ट किया, ‘रिम्स में इलाजरत लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य के बारे में विगत दिनों जो कुछ भी प्रकाशित या प्रसारित किया गया वह आधिकारिक नहीं है। लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक है। यदि उनका इलाज कर रहे चिकित्सक ने कहीं कुछ कहा भी है तो वह उनका व्यक्तिगत विचार है।’ उन्होंने कह, ‘अगर लालू प्रसाद के स्वास्थ्य में यदि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच मेडिकल बोर्ड कर रिपोर्ट देगा।

पढ़ें- गांव के करीब भालू ने दिया दो शावकों को जन्म, भालुओं.

इससे पूर्व लालू प्रसाद यादव के चिकित्सक डॉ. उमेश प्रसाद को उद्धृत कर कुछ टीवी चैनलों एवं अखबारों ने खबर दी थी कि उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है और गुर्दे केवल 25 प्रतिशत क्षमता से काम कर रहे हैं। इस सिलसिले में पूछे जाने पर रिम्स के निदेशक डॉ. कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि स्थानीय मीडिया में लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर उनकी चिकित्सक रहे डॉ. उमेश प्रसाद हवाले से खबरे आई थीं।

पढ़ें- छत्तीसगढ़ मूल की डॉ दिव्या पटेल को दी गई कोरोना वैक्…

लेकिन जब इस बारे में डॉ. प्रसाद को कारण बताओ नोटिस देकर पूछा गया तो उन्होंने लिखित तौर पर स्पष्ट किया है कि उन्होंने मीडिया से इस सिलसिले में कोई बातचीत नहीं की है और जो भी जानकारी उनके हवाले से प्रकाशित या प्रसारित की गई है वह गलत है।

 

 
Flowers