बाड़मेर: जिले के समदड़ी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब 5 दिनों से लापता शादीशुदा महिला सरपंच अचानक अपने प्रेमी के साथ गांव लौट आई। ग्रामीण उस वक्त और हैरान रह गए, जब उसने अपने ससुराल जाने से मना कर दिया और प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने की बात कही।
मिली जानकारी के अनुसार समदड़ी की सरपंच और भाजपा नेत्री पिंकी चौधरी पांच दिन पहले लापता हो गई थी, जिसके बाद उनके पिता ने थाने में गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन लापता होने के पांच दिन बाद अचानक पिंकी चौधरी अपने प्रेमी के साथ गांव लौट आई। गांव पहुंचने के बाद पिंकी ने थाने में अपना बयान दर्ज करवाया और अपनी पूरी कहानी बताई।
प्रेमी के साथ गांव लौटने के बाद पिंकी ने अपने पति और ससुर पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है, साथ ही उसने अपने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया है। पिंकी चौधरी ने कहा कि ना तो मायके जाना चाहती हैं और ना ही ससुराल जाना चाहती हैं। वह तलाक लेना चाहती हैं और लिव इन रिलेशनशिप में अशोक चौधरी के साथ रहना चाहती हैं।
Read More: पूर्व DME डॉ एसएल आदिले के खिलाफ दर्ज हुआ रेप का मामला, महिला ने लगाया था ये आरोप
इस दौरान यह बात भी सामने आई कि लापता होने के दौरान ही प्रधान पिंकी चौधरी ने पुलिस को ईमेल भेजकर पति और ससुर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। फिर रविवार दोपहर प्रधान पिंकी चौधरी अपने गांव पहुंचीं तो ना ही वह ससुराल गईं और ना ही मायके। हालांकि ग्राम प्रधान ने ससुराल वालों पर आरोप लगाकर यह जरूर कहा कि वह उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं। बस वह अपने पति से तलाक चाहती हैं। इधर पूरे इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया। इसके अलावा पिछले तीन-चार दिन से लगातार सोशल मीडिया पर प्रधान पिंकी चौधरी को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही थीं। परिवार की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।