अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद से दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। खबर है कि एक महिला ने खुदकुशी करने के इरादे से बिल्डिंग की 13वीं मंजील से छलांक लगा दी और वह मॉर्निंग वॉक से लौट रहे एक बुजुर्ग पर जा गिरी। इस घटना से दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि खुदकुशी का प्रयास करने वाली महिला मानसिक रूप से बिमार थी और अपने इलाज के लिए पति और बच्चों के साथ भाई के घर अहमदाबाद आई हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में रहने वाली ममता राठी ने अपने भाई के फ्लैट की बालकनी से कूदकर जान दे दी। इस दौरान ममता इसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर रहने वाले बालूभाई गामित पर जा गिरी। बालूभाई अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक से लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि खुदकुशी करने वाली महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।
बताया जा रहा है कि ममता राठी सूरत की रहने वाली है। ममता के पति सूरत में कपड़े का कारोबार चलाते हैं। ममता लंबे समय से मानसिक बिमारियों से पीड़ित थी और ममता के इलाज के लिए उसके भाई राजेंद्र भूतड़ा के घर अहमदाबाद आई हुई थी। अपनी बिमारियों के चलते ममता पूरी रात सो नहीं पाई थी और अल सुबह उसने बिल्डिंग की बाल्कनी से कूदकर खुदकुशी कर ली।
फिलाहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामल दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Read More: राजधानी के स्पा सेंटर में चल रहा था सेक्स रैकेट, 10 लड़के और 9 लड़कियां गिरफ्तार
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/u4-lwaGogaA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
तिरुपति: भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत
7 hours ago