लेडी डॉक्टर की ​मिली जली हुई लाश, बहन को गाड़ी खराब होने की दी थी सूचना, कहा 'बहुत डर लग रहा है' | Lady doctor's burnt corpse, sister was given notice of the car being damaged, said 'I am very scared'

लेडी डॉक्टर की ​मिली जली हुई लाश, बहन को गाड़ी खराब होने की दी थी सूचना, कहा ‘बहुत डर लग रहा है’

लेडी डॉक्टर की ​मिली जली हुई लाश, बहन को गाड़ी खराब होने की दी थी सूचना, कहा 'बहुत डर लग रहा है'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 29, 2019/5:40 pm IST

हैदराबाद। एक लेडी डॉक्टर को न्याय दिलाने की मुहिम शुरू हो गई है। इसके लिए ट्विटर पर लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं। दरअसल, पशु चिकित्सक की जली हुई लाश हैदराबाद के बाहरी इलाके शादनगर के अंडरपास के पास मिली थी। रंगारेड्डी इलाके में गुरुवार की शाम स्थानीय नागरिकों ने डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने हाथों में डॉक्टर की तस्वीर लगी तख्तियां ले रखी थीं।

यह भी पढ़ें — झीरम घाटी हमले में शामिल ​नक्सली कमांडर गिरफ्तार, NIA जांच में मिलेगी मदद

गौरतलब है कि हत्या से पहले लेडी डॉक्टर ने अपनी बहन से फोन पर बात की थी और कहा था कि मुझे डर लग रहा है। इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और उसकी जली हुई लाश मिली। मैकेनिक शमसेर आलम के अनुसार एक युवक डॉक्टर की स्कूटी लेकर बुधवार की रात के 9.30 बजे उसके यहां आया था। वह स्कूटी छोड़ गया, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें — नगरीय निकाय निर्वाचन : नाम निर्देशन पत्र जमा करने प्रत्याशी सहित के…

डॉक्टर की हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिशों में जुटी हैदराबाद पुलिस इसके लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा ले रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के साथ ही डॉक्टर का कॉल लॉग खंगाल रही है। इस संबंध में शमसाबाद के डिप्टी कमिश्नर प्रकाश रेड्डी ने मौका मुआयना करने के बाद कहा कि अज्ञात व्यक्ति ने महिला की हत्या कर उसके शव को आग लगा दी।

यह भी पढ़ें — सीएम की अध्यक्षता में 3 विकास प्राधिकरणों की बैठक कल, पहली बार मध्य…

पशु चिकित्सक प्रियंका रेड्डी बुधवार को कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं, उन्होंने अपनी स्कूटी को शादनगर के टोल प्लाजा के पास पार्क कर दिया था, रात में जब वह लौटी तो उनकी स्कूटी पंक्चर थी, इसके बाद उन्होंने अपनी बहन को फोन किया और इसकी जानकारी दी, उन्होंने बहन से कहा कि मुझे डर लग रहा है, इस पर बहन ने उन्हें टोल प्लाजा जाने और कैब से आने की सलाह दी थी।

यह भी पढ़ें — कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया पहुंचे राजधानी, कल लेगें कांग्रेस नेता…

लेडी डॉक्टर ने कहा कि कुछ लोगों ने मदद की पेशकश की है और थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं, इसके बाद उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ हो गया, परिजनों ने शादनगर टोल प्लाजा के पास लेडी डॉक्टर की खोजबीन की, लेकिन वह नहीं मिलीं, सुबह शादनगर के अंडरपास के पास उसकी जली हुई लाश मिली।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XmODTR66o1c” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>