कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस ने पोस्ट की टॉपलेस फोटो? लेकिन क्यों...खुद बताई वजह | Kumkum Bhagya fame actress posted topless photo? But why...

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस ने पोस्ट की टॉपलेस फोटो? लेकिन क्यों…खुद बताई वजह

कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस ने पोस्ट की टॉपलेस फोटो? लेकिन क्यों...खुद बताई वजह

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:20 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:20 am IST

नई दिल्ली, 10 जुलाई 2021। कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस शिखा सिंह ने अभी हाल ही में अपनी एक टॉपलेस फोटो और अपनी बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो शेयर की थी, उन्हें उम्मीद भी नहीं थी कि इसके लिए वह ट्रोल जाएंगी, शिखा की तस्वीर को उनकी को स्टार्स रहीं सृति झा, अशिता धवन और अश्लेषा सावंत ने पसंद किया तो वहीं कई यूजर्स ने उन्हें खरी खोटी सुनाने लगे।


अब एक अंग्रेजी अखबार से शिखा सिंह ने इस बारे में बातचीत की है, उन्होंने कहा, ‘मैंने एक बार पहले भी ब्रेस्टफीडिंग की एक फोटो शेयर की थी और तब भी लोगों ने मुझपर सवाल उठाए थे।’ उन्होंने कहा कि ‘पहली बात मुझे लोगों के कमेंट और सोच से फर्क नहीं पड़ता। दूसरी बात मैं ब्रेस्टफीडिंग को समाज में नॉर्मल करना चाहती हूं।


उन्होंने कहा कि लेटेस्ट फोटो जो मैंने शेयर की है, उसमें मैं अपनी बेबी को फीड करा रही हूं, फोटो ऐसे एंगल से ली गई है कि आप बेबी को नहीं देख सकते, लोगों को बिकिनी फोटो से दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर मैं ऐसी फोटो डाल दूं तो इतना ड्रामा होता है, लोगों ने उस फोटो को न्यूड करार कर दिया है, जो वह नहीं है।’


जब शिखा सिंह से पूछा गया कि वह आखिर ट्रोल से कैसे डील करती हैं, उन्होंने कहा, ‘शुरुआत में मैं परेशान हुई क्योंकि लोग अजीब बातें कह रहे थे, फिर मैंने एक कमेंट देखा जिसमें लिखा था कि मेरे पति मुझे ऐसी तस्वीर पोस्ट करने कैसे देते हैं, मेरे पति ने ही मेरी वो फोटो खींची थी।’


शिखा ने आगे कहा, ‘मैंने कुछ और कमेंट्स पढ़े और फिर सोचा कि लोगों के पास बोलने को कुछ ना कुछ होगा, और एक एक्टर होने के नाते मुझे मानसिक रूप से ऐसी चीज के लिए तैयार रहना चाहिए, मैं अपनी बच्ची को ऐसी जगह पर बड़ा करना चाहती हूं जहां कोई रुकावट ना हो।’


उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग कहते हैं कि यह हमारी संस्कृति नहीं है, लेकिन तो अपनी मां के हमें ब्रेस्टफीड करने से ही बड़े हुए हैं न, यह बिल्कुल नॉर्मल है, तो इसमें इतना बुरा मानने वाली क्या बात है?’


शिखा सिंह ने आगे कहा, ‘मैं उम्मीद करती हूं लोग नॉर्मल बॉडी होने को समाज में नॉर्मल करेंगे और यह समझेंगे कि आपकी अहमियत आपकी बॉडी कैसी दिखती है, इसमें नहीं है, मैं अपने शरीर में मां बनने के बाद हुए ट्रांसफॉर्मेशन पर गर्व करती हूं और मैंने लोगों के लिए इसे नॉर्मल बनाना चाहती हूं, क्योंकि मैं इन बदलावों से गुजरी हूं और मुझे इनसे प्यार है।’


बता दें कि शिखा सिंह टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं, उन्होंने कुमकुम भाग्य में आलिया का किरदार निभाया था, इस रोल में उन्हें खूब प्यार दिया गया, इसके अलावा शिखा सिंह सीरियल ससुराल सिमर का, प्यार को हो जाने दो, कुंडली भाग्य, चंद्र नंदिनी और लाल इश्क में काम कर चुकी हैं।

read more: शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के ब्रेकअप की खबरों के बीच आया नया वी…

read more: मलाइका की हॉट तस्वीरों ने इंटरनेट में मचाया तहलका, बोल्ड अदाएं देख …

 
Flowers