“दर्द कहां तक पाला जाए- युद्ध कहां तक टाला जाए'', मोदी सरकार के निर्णय पर 'कुमार' ने जताया विश्वास | 'Kumar' expressed confidence on Modi government's decision

“दर्द कहां तक पाला जाए- युद्ध कहां तक टाला जाए”, मोदी सरकार के निर्णय पर ‘कुमार’ ने जताया विश्वास

“दर्द कहां तक पाला जाए- युद्ध कहां तक टाला जाए'', मोदी सरकार के निर्णय पर 'कुमार' ने जताया विश्वास

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: August 5, 2019 9:12 am IST

नई दिल्ली । मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा में 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और एक साथ चार प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की​ सिफारिश कर दी।

ये भी पढ़ें- राज्‍यसभा में केवल जम्‍मू-कश्‍मीर पर आज होगी चर्चा, कई राज्यों में अलर्ट, जम्मू कश्मीर में 140

इस बीच विपक्षी दलों ने बिल का जमकर विरोध​ किया लेकिन शोर गुल के बीच अमित शाह बोलते रहे। इसके चंद मिनट बाद ही राष्ट्रपति कोविंद ने बिल को मंजूरी दे दी।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पर निर्णायक फैसला, धारा 370 और 35 ए हटी, जम्मू कश्मीर और लद्दाख होगें अलग अलग केंद्र शासित

जम्‍मू-कश्‍मीर पर मोदी सरकार के बड़े फैसले पर सोशल मीडिया में दिग्गजों की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। मोदी सरकार के इस फैसले को कवि और राजनेता कुमार विश्वास ने ऐतिहासिक फैसला बताया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्यसभा में संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के प्रस्ताव को पेश करने के बाद कुमार विश्वास ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से वीर रस की एक कविता प्रेषित की है।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी, अमित शाह की सिफारिश के चंद मिनट बाद ही राष्ट्रपति ने भी लगाई

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया- भारतमाता के माथे की पुरातन पीर हरने के लिए सरकार का आभार ! हर नागरिक से अनुरोध है कि दशकों से लम्बित इस शल्यक्रिया के दौरान देश के साथ रहें! ये ऐतिहासिक क्षण हैं
“दर्द कहाँ तक पाला जाए,
युद्ध कहाँ तक टाला जाए,
तू भी है राणा का वंशज,
फेंक जहाँ तक भाला जाए”

 

 
Flowers