#KrkKutta: मीका सिंह ने लॉन्च किया #KrkKutta...तेरी हरकतों ने बता दिया तू आस्तीन का सांप है... | Singer Mika Singh Launch #KrkKutta song

#KrkKutta: मीका सिंह ने लॉन्च किया #KrkKutta…तेरी हरकतों ने बता दिया तू आस्तीन का सांप है…

#KrkKutta: मीका सिंह ने लॉन्च किया #KrkKutta...तेरी हरकतों ने बता दिया तू आस्तीन का सांप है...

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 10:48 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 10:48 am IST

मुंबई: सिंगर मीका सिंह और पाकिस्तानी एक्टर कमान आर खान के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के बीच जंग लगातार जारी है। इसी बीच मीका सिंह ने #KrkKutta गाना लॉन्च किया है। मीका सिंह ने इस गाने को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है। इसमें केआरके को कुत्ता दिखाया गया है। गाने के जरिए मीका ने कमाल आर खान पर निशाना साधा है और उनके कई मीम्स भी इसमें शामिल किए हैं।

Read More: HSSC Constable Recruitment 2021: 12वीं पास के लिए इन पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, अच्छी-खासी मिलेगी सैलरी

वहीं, इस वीडियो को देखने के बाद केआरके ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने कहा है कि मैंने मीका का मेरे बारे में गाना देखा। मैं उनका आभार जताता हूं इसे बनाने के लिए मैं बूकी(मुंबई पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक) का आभार जताता हूं, विंदु दारा सिंह भी इस गाने में दिखाई दिए हैं।

Read More: वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री का निधन, पार्टी मीटिंग में शामिल होने आईं थी दिल्ली

इससे पहले केआरके ने अपने ट्वीट में लिखा था,”इतना भौंकता क्यों है, अगर औकात नहीं है सॉन्ग रिलीज करने की। डर मत, बिंदास रिलीज कर! मैं चाहता हूं कि तू एक बार सॉन्ग रिलीज कर दे! फिर देख।”

Read More: नवजात बच्ची के दिल में निकला छेद, मजदूर ने सोनू सूद से मांगी मदद, अब मुंबई में होगी सर्जरी

 
Flowers