कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किए निर्देश...जानिए क्या है नइ गाइडलाइन में | Covid screening and contact tracing of those coming to Chhattisgarh from other states, CM Baghel issued instructions

कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किए निर्देश…जानिए क्या है नइ गाइडलाइन में

कोरोना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जारी किए निर्देश...जानिए क्या है नइ गाइडलाइन में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 PM IST
,
Published Date: February 23, 2021 12:57 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ऐहतियाती कदम उठाते हुए अन्य राज्यों से विभिन्न माध्यमों से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था करने के निर्देश सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को जारी किए गए हैं।

Read More: मध्यप्रदेश के इस जिले में लगाया गया नाइट कर्फ्यू, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि देश में कोरोना संक्रमण प्रभावित व्यक्तियों की संभावित वृद्धि को देखते हुए विभिन्न माध्यमों से अन्य राज्यों से छत्तीसगढ़ आ रहे यात्रियों की कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की व्यवस्था की जाए। रायपुर एवं जगदलपुर (बस्तर) एयरपोर्ट पर विशेष रूप से मुबंई एवं दिल्ली से आने वाले यात्रियों सहित सभी यात्रियों की निर्धारित एस.ओ.पी. अनुसार कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग संबंधी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

Read More: बिलासपुर के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन में देश में अव्वल

जारी निर्देशों में कहा गया है कि विशेषकर महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश एवं दिल्ली से सड़क एवं रेल मार्ग से आने वाले यात्रियों की भी कोविड स्क्रीनिंग एवं कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु आवश्यक व्यवस्था रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं अन्तर्राज्यीय एंट्री पॉइन्ट पर की जाए। सभी कमिश्नरों और जिला कलेक्टरों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए उससे संबंधित अन्य समस्त कार्यवाईयों के लिए भी व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।

Read More: मां बम्लेश्वरी की नगरी डोंगरगढ़ का होगा कायाकल्प, तीर्थयात्रियों के ठहरने, प्रसादी और ध्यान केंद्र की होगी व्यवस्था

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरोना के बढ़ते प्रकरण को देखते हुए प्रदेशवासियों से कोरोना संक्रमण से बचने हेतु पूर्व में जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जब तक हम कोरोना पर विजय प्राप्त नही कर लेते तब तक इससे बचने के लिए मास्क पहने, सोशल और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें, थोड़ी-थोड़ी देर में हाथों को धोते रहें। इन उपायों का पालन करने से ही हम अपने प्रदेश में कोरोना को रोकने में काफी हद तक सफल हुए हैं और आगे भी इनका कड़ाई से पालन करते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम कर सकेंगे।

Read More: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पचमढ़ी महादेव मेला और रामजी बाबा मेला पर लगी रोक, जिला आपदा प्रबंधन समिति का फैसला