कोरबा: एक ओर जहां छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में तेजी से इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी ओर कोरोना मुक्त जिलों में धीरे-धीरे ढील दिया जा रहा है। इसी बीच कोरबा के कटघोरा इलाके में प्रशासन ने सैलून, ब्यूटी पार्लर और नाई दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। जारी आदेश में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस के नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि इन दुकानों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है।
Read More: पूर्व मंत्री रामविचार नेताम के PSO ने की खुदकुशी, सरकारी आवास में फांसी पर लटकती मिली लाश
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 45522 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 42618 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 132 की पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2776 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 73 मरीजों का उपचार जारी है।
Read More: BSUP कॉलोनी सड्डू सहित इन इलाकों को भी घोषित किया गया कंटेनमेंट जोन, देखिए पूरी सूची