कोंडागांव जिले को देश भर में दूसरा स्थान, मुख्यमंत्री भूपेश ने दी बधाई | Kondagaon district gets second position in the country, Chief Minister Bhupesh congratulates

कोंडागांव जिले को देश भर में दूसरा स्थान, मुख्यमंत्री भूपेश ने दी बधाई

कोंडागांव जिले को देश भर में दूसरा स्थान, मुख्यमंत्री भूपेश ने दी बधाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : March 3, 2019/2:05 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देश भर के महत्वाकांक्षी जिलों में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कोंडागांव जिले को पूरे देश में दूसरा स्थान मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि केवल कोंडागांव ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिले भी इसी तरह से विभिन्न शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रम के बेहतर से बेहतर क्रियान्वयन के माध्यम से नागरिकों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाएं जिससे छत्तीसगढ़ को यहां के पुरखों के सपनों के अनुरूप अग्रणी, खुशहाल और सम्पन्न राज्य बनाया जा सके।

गौरतलब है कि भारत सरकार के नीति आयोग ने देश भर के अत्यंत पिछड़े 115 जिलों का तेजी से विकास करने के लिए महात्वाकांक्षी जिलों के रूप में चयन किया है। इसके लिए छत्तीसगढ़ के 10 जिलों का चयन किया गया था। इन जिलों में केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लोगों को पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और सिंचाई, बैकिंग सुविधा, कौशल विकास और अधोसंरचना विकास कर उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना है। 

यह भी पढ़ें : कमलनाथ की कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चेतावनी, बूथ हारे तो हमेशा के लिए बंद हो जाएंगे सीएम हाउस के दरवाजे 

नीति आयोग की रैंकिंग में कोंडागांव को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है। आयोग द्वारा कोण्डागांव जिले को पांच करोड़ रूपए की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। यह पुरस्कार छह मार्च को नई दिल्ली में दिया जाएगा।