MRP से अधिक दाम पर गुड़ाखू-पान मसाला बेच रहे थे दुकानदार, अधिकारियों ने ग्राहक बनकर पकड़ा, हुई कार्रवाई | Kondagaon District Administration Raid in 4 Shops who sale Good over MRP

MRP से अधिक दाम पर गुड़ाखू-पान मसाला बेच रहे थे दुकानदार, अधिकारियों ने ग्राहक बनकर पकड़ा, हुई कार्रवाई

MRP से अधिक दाम पर गुड़ाखू-पान मसाला बेच रहे थे दुकानदार, अधिकारियों ने ग्राहक बनकर पकड़ा, हुई कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: July 28, 2020 3:08 pm IST

कोंडागांव: जिले में 25 से 31 जुलाई के दौरान किये गए जिला स्तरीय लॉकडाउन के अन्तर्गत कई व्यवसायियों द्वारा वस्तुओं की कालाबाजारी जैसी गतिविधियों में संलिप्त होने की शिकायते प्राप्त हो रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने जिले में वृहद स्तर पर अभियान चलाकर वस्तुओं को न्यूनतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) से अधिक मूल्य पर वस्तुओं का विक्रय करने वाले व्यवसायियों के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिसके अनुपालन में आज विधिक माप विज्ञान विभाग द्वारा जिला मुख्यालय के निकटतम ग्राम पलारी पहुंच कर छापेमार कार्रवाई की।

Read More: कोरोना पॉजिटिव युवती से संक्रमित डॉक्टर ने की छेड़छाड़, दोनों एक ही वार्ड में थे भर्ती

इस क्रम में विधिक माप विज्ञान निरीक्षक म्यूनेश ठाकुर ने अपनी टीम के साथ ग्राम पलारी पहुंच किराना एवं पान दुकानों में दबिस दी। यहां पर टीम द्वारा साधारण ग्राहक बन दुकानों में गुड़ाखू एवं पान मसाला की खरीदी की गई। इस प्रकार चार दुकानों में किए गए निरीक्षण में दो दुकानों में विक्रय के दौरान अनियमितता पाई गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए विधिक माप विज्ञान की टीम द्वारा विधिक माप विज्ञान (पैकेज में बंद वस्तुएं) नियम 2011 के अंतर्गत क्रय की गई वस्तुओं को जब्त कर दुकानदारो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किए गए।

Read More: 1 अगस्त से कार और बाइक खरीदना हो जाएगा सस्ता! किया जा रहा है ये बड़ा बदलाव

इस संबंध में निरीक्षक ठाकुर ने बताया कि संपूर्ण कोण्डागांव में वर्तमान में अभियान चलाकर एमआरपी से अधिक कीमतों पर सामाग्री विक्रय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More: सो रहे युवक की जींस में घुसा कोबरा, फिर जो हुआ वो उसे जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

 
Flowers