नई दिल्ली। ICC वर्ल्ड कप 2019 के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए रवाना हो गई। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया मुंबई से लंदन के लिए रवाना हो गई है। विराट कोहली का मानना है कि आगामी वर्ल्ड कप बेहद चुनौतीपूर्ण बन गया है बतौर कप्तान पहली बार कोहली वर्ल्ड कप खेलेंगे। हालांकि इससे पहले विराट कोहली 2011 और 2015 में विश्व कप खेल चुके हैं।
ये भी पढ़ें: यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी कर रहीं कांग्रेस के महासचिव और प्रभारियों के साथ बैठक, कई मुद्दों पर मंथन
बता दें कि 30 मई से होने वाले वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम को बेहद मजबूत दावेदार माना जा रहा है। वहीं 2019 वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों को 9-9 मैच खेलने हैं। कोहली ने माना है कि उनका ये अब तक का सबसे चैलेंजिंग विश्व कप होगा। भारतीय टीम का मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका से शुरु होगा, जिसके बाद नौ जून को ऑस्ट्रेलिया, 13 जून को न्यूजीलैंड और 16 जून को पाकिस्तान से भिड़ेगा।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने अगले 24 घंटे को बताया बेहद अहम, नेता और कार्यकर्ताओं को धैर्य रखने की
वहीं भारतीय कोच रवि शास्त्री का कहना है कि, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भूमिका टीम इंडिया के लिए काफी अहम होगी। हलांकि वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले भारत को दो प्रैक्टिस मैच भी खेलना होगा। प्रैक्टिस मैच में 25 मई को भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ और 28 मई को बांग्लादेश के खिलाफ खेलना होगा।
Mumbai: Indian Cricket team departs for ICC Cricket World Cup 2019, being held in England and Wales from May 30 to July 14. pic.twitter.com/ovcbtnoOVc
— ANI (@ANI) 21 May 2019
वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, केएल राहुल, विजय शंकर, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी।
तारीख खिलाफ समय (भारतीय समयानुसार)
5 जून दक्षिण अफ्रीका दोपहर 3 बजे से
9 जून ऑस्ट्रेलिया दोपहर 3 बजे से
12 जून न्यूजीलैंड दोपहर 3 बजे से
16 जून पाकिस्तान दोपहर 3 बजे से
22 जून अफगानिस्तान दोपहर 3 बजे से
27 जून वेस्टइंडीज दोपहर 3 बजे से
30 जून इंग्लैंड दोपहर 3 बजे से
2 जुलाई बांग्लादेश दोपहर 3 बजे से
6 जुलाई श्रीलंका दोपहर 3 बजे से
आईटीएफ जे300: माया ने कुमरू को हराकर उलटफेर किया
4 hours ago