आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, कोहली अभी भी नंबर वन बल्लेबाज, बॉलर्स में शमी और बुमराह ने बढ़ाई अपनी पोजीशन | Kohli is still number one batsman in the ICC Test rankings

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, कोहली अभी भी नंबर वन बल्लेबाज, बॉलर्स में शमी और बुमराह ने बढ़ाई अपनी पोजीशन

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग, कोहली अभी भी नंबर वन बल्लेबाज, बॉलर्स में शमी और बुमराह ने बढ़ाई अपनी पोजीशन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: December 20, 2018 8:25 am IST

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट मैच खोने के बाद अब टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के लिए एक अच्छी खबर आई है। पर्थ में शतक जड़ने वाले कोहली ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बादशाहत का जलवा बरकरार रखा है। वे अभी टेस्ट रैंकिंग में एक नंबर पर बने हुए हैं।

इससे पहले एडिलेट टेस्ट में कोई कमाल न दिखाने के चलते कोहली की टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत को न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमस से चुनौती मिलने लगी थी। लेकिन अब वह चुनौती दूर हो गई है। एडिलेड टेस्ट के बाद आइसीसी टेस्ट रैंकिंग में कोहली 920 अंकों के साथ पहले और विलियमसन 913 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर थे। दोनों के बीच में सिर्फ सात अंको का अंतर था, जो पर्थ टेस्ट में कोहली के शपथ जड़ने के बाद में रैंकिंग का यह फासला 19 अंकों का हो गया है।

विराट अभी 934 अंक लेकर नंबर वन पर कायम रखा हैं जबकि विलियमसन 915 अंक के साथ दूसरे नंबर पर ही बने हुए हैं। जबकि भारत के चेतेश्वर पुजारा 816 अंक के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं। कोहली और पुजारा के अलावा कोई और भारतीय बल्लेबाज़ टॉप-10 में नहीं है। ओवरऑल रैंकिंग की बात करें तो विराट कोहली- 934 अंक, केन विलियमसन- 915 अंक, स्टीव स्मिथ- 892 अंक, चेतेश्वर पुजारा- 816 अंक, जो रूट- 807 अंक, डेविड वार्नर- 787 अंक, दिमुथ करुणारत्ने- 752 अंक, डीन एल्गर- 724 अंक, एशर अली- 708 अंक, हेनरी निकोल्स- 708 अंक हैं।

यह भी पढ़ें : एयर कनेक्टिविटी योजना को फिर लगे पंख, रायपुर-बिलासपुर और जगदलपुर के साथ जुड़ेंगे 21 शहर 

गेंदबाजी की रैंकिंग को देखें तो भारत की तरफ से शमी ने दो और बुमराह ने पांच स्थानों की छलांग लगाई है। शमी अब 24वें और बुमराह 28वें नंबर पर आ गए हैं। ओवरऑल रैंकिंग इस तरह है, कागिसो रबादा- 882 अंक, जेम्स एंडरसन- 874 अंक, वर्नोन फिलेंडर-826 अंक, मोहम्मद अब्बास- 821 अंक, रवींद्र जडेजा- 796 अंक, आर. अश्विन- 778 अंक, नाथन लियोन- 766 अंक, पैट कमिंस- 761 अंक, जोश हेजलवुड- 758 अंक, यासिर शाह- 757 अंक।

 
Flowers