क्या आप जानते हैं E PAN कार्ड के बारे में, इसके बिना रुक सकते हैं आपके ये काम | Know Everything about E Pan Card

क्या आप जानते हैं E PAN कार्ड के बारे में, इसके बिना रुक सकते हैं आपके ये काम

क्या आप जानते हैं E PAN कार्ड के बारे में, इसके बिना रुक सकते हैं आपके ये काम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: June 4, 2020 1:59 pm IST

नई दिल्ली: पैन कार्ड एक ऐसा दस्तावेज है जो आज के समय में कई जरूरी कामों में बेहद जरूरी है। पैन कार्ड के बिना आपके कई काम रुक सकते हैं। चाहे इनकम टैक्स फाइल करना हो या बैंक में 50 हजार रुपए से अधिक जमा करना हो, इन सभी कामों के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। लेकिन कोरोना संकट के दौरान नए पैन कार्ड बनावाने वालों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन आपको बता दें कि लोगों की समस्या को देखते हुए ई पैन कार्ड की सुविधा शुरू की गई है।

Read More: भड़की हिंसा के बीच जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी का वीडियो वायरल, बोलीं- ‘मॉय डैडी चेंज द वर्ल्ड’

बता दें कि ई पैन कार्ड आपको आवेदन करने के बाद मिनटों में ही तैयार होकर मिल जाता है। हालांकि इस सुविधा के जरिए आपको पैन कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं मिलती है, लेकिन जरूरत पड़ने पर आप प्रिंट आउट लेकर लेमिनेशन करवा सकते हैं। इसके लिए आपको 50 रुपए का भुगतान करना होगा। ई पैन कार्ड के लिए आप https://www.pan.utiitsl.com/PAN/mainform.html;jsessionid=0552A86B6B3B3EE71191AD7E75D87B21#one आवेदन कर सकते हैं।

Read More: प्रवासी श्रमिकों एवं व्यक्तियों को मिलेगा निःशुल्क चावल और चना, राज्य सरकार ने दिए निर्देश

बिना पैन कार्ड के रुक सकते हैं ये काम

  • अगर आप एक साल में 2.5 लाख से ज्यादा का ट्रांजैक्शन करते हैं तो पैन की जरूरत होगी।

  • बिजनेस संस्थान जिसका टर्नओवर 5 लाख से ज्यादा है, उसका पैन जरूरी होता है। बिजनेस शुरू करने पर इसकी जरूरत होती है।

  • अगर आप कार, बाइक या कोई भी वाहन खरीद रहे हैं तो पैन की जरूरत पड़ती है।

  • 10 लाख से ज्यादा की अचल संपत्ति बेचने पर पैन देना जरूरी है।

  • 2 लाख से ज्यादा कीमत की किसी सामान और सेवा के लिए पैन जरूरी है।

  • बैंक अकाउंट खुलवाने में भी इसकी जरूरत होती है। अगर किसी अकाउंट पर 50 हजार से ज्यादा जमा करते हैं तो पैन नंबर जरूरी है।

  • अगर आप 50 हजार से ज्यादा का लाइफ इंश्योरेंस लेते हैं तो भी पैन की जरूरत होगी।

  • म्यूचुअल फंड, बांड, फॉरेन करेंसी, कहीं भी निवेश करने के लिए पैन की जरूरत होती है।

  • 1 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की अनलिस्टेड शेयर खरीदने पर भी पैन जरूरी होगा।

  • नए नियम के मुताबिक अब पैन कार्ड की जगह पैन नंबर से काम चल जाता है। साथ ही उपर के जितने भी काम हैं, अगर वो काम करवाने हैं तो पैन लेकर जाना न भूलें।

Follow Us

Follow us on your favorite platform: