हाईकोर्ट की शरण में कुठियाला, अग्रिम जमानत के लिए लगाई याचिका | Kiyilalaya advance bail petition imposed in the High Court

हाईकोर्ट की शरण में कुठियाला, अग्रिम जमानत के लिए लगाई याचिका

हाईकोर्ट की शरण में कुठियाला, अग्रिम जमानत के लिए लगाई याचिका

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:53 PM IST
,
Published Date: July 16, 2019 8:13 am IST

जबलपुर। माखनलाल पत्राकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कुठियाला ने हाईकोर्ट की शरण ली है। कुठियाला ने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई है।

पढ़ें- चार मंजिला इमारत गिरी, मलबे में 40 से ज्यादा लोगों ..

बतादें कुठियाला पर कुलपति रहते आर्थिक अनियमितता के साथ वित्ती गड़बड़ी करने का आरोप लगा है। ईओडब्लयू द्वारा केस दर्ज करने के बाद से बीके कुठियाला फरार चल रहे हैं।

पढ़ें- राशन कार्ड वितरण में बड़ी लापरवाही, अब तक नहीं बांट.

कुठियाला पर पत्रकारिता को छोड़ साधु संतों पर करोड़ों रूपए की राशि से शोध कराने के साथ कई अनिमियतता का भी आरोप लगा है। इस शोध से पत्रकारिता के छात्रों को कोई लाभ नहीं मिला।

हाईप्रोफाइल चोरों से पौश कॉलोनियों में दहशत

 
Flowers