किसान ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- जब तक BJP-शिवसेना नहीं सुलझाते मसला, तक मुझे बनाओ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री | Kisan says to governor Make me to chief minister of maharashtra

किसान ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- जब तक BJP-शिवसेना नहीं सुलझाते मसला, तक मुझे बनाओ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री

किसान ने राज्यपाल को लिखा पत्र, कहा- जब तक BJP-शिवसेना नहीं सुलझाते मसला, तक मुझे बनाओ महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 PM IST
,
Published Date: November 1, 2019 6:10 am IST

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में एक किसान ने राज्यपाल को पत्र लिखकर सभी को चौंका दिया है। बीड जिले के किसान ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से अनुरोध किया है कि जब तक बीजेपी और शिवसेना के बीच का मतभेद नहीं सुलझता तब तक महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री मुझे बनाया जाए।

Read More news:नेता प्रतिपक्ष ने की सरकार से मांग, धान खरीदी के लिए बढ़ाई जाए किसा…

आपको बात दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के परिणाम आने के 8 दिन हो गए हैं। इन 8 दिनों में अभी तक प्रदेश में सरकार बनाने और मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर गठबंधन की दोनों सहयोगियों बीजेपी और शिवसेना के बीच तीखी खींचतान जारी है। एक के बाद एक पलट रहे नेताओं के बयानबाजी से प्रदेश में सरकार नहीं बनने से लोगों के सब्र का बांध फूट रहा है। ऐसे में एक किसान ने राज्यपाल के नाम पत्र लिखकर सभी को हैरान कर दिया है।

Read More news: महाराष्ट्र की सियासत में शिवसेना को लग सकता है बड़ा झटका, भाजपा ऐसे बनाएगी सरकार, जानिए कैसे बदल रहा समीकरण
केज तालुका के वडमौली निवासी किसान श्रीकांत विष्‍णु गडाले ने कहा कि एक तरफ किसानों की समस्याएं खत्म नहीं हो रही हैं तो वहीं, दूसरी तरफ शिवसेना और बीजेपी मुख्यमंत्री पद का मुद्दा नहीं सुलझा पा रहे हैं।

किसान ने कहा कि महाराष्ट्र का किसान परेशानियों का सामना कर रहा है। प्राकृतिक आपदाओं के चलते फसलों को नुकसान हुआ है। कुछ इलाकों में फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। ऐसे में किसान कर्ज के बोझ तले दब गया है। लेकिन वहीं विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से शिवसेना और बीजेपी सीएम पद के मुद्दे को नहीं सुलझा सकी हैं। उन्होंने अपने पत्र के ​जरिए कहा है कि अगर मुख्यमंत्री बन गया तो सबसे पहले किसानों के लिए काम करूंगा। उन्हें कर्ज के बोझ से मुक्ति दिलाउंगा।

<iframe width=”790″ height=”444″ src=”https://www.youtube.com/embed/oUlcOUhI9yw” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers