छत्तीसगढ़ के किसानों को रोका गया हरियाणा बॉर्डर पर, किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे दिल्ली | Kisan Andolan: Chhattisgarh farmers stopped at Haryana border

छत्तीसगढ़ के किसानों को रोका गया हरियाणा बॉर्डर पर, किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे दिल्ली

छत्तीसगढ़ के किसानों को रोका गया हरियाणा बॉर्डर पर, किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे दिल्ली

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 PM IST
,
Published Date: January 9, 2021 11:36 am IST

रायपुरः किसान आंदोलन का हिस्सा बनने दिल्ली जा रहे छत्तीसगढ़ के किसानों को हरियाणा बॉर्डर पर रोक दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के किसान 7 जनवरी को राजधानी रायपुर से रवाना हुए थे और आज वे हरियाणा बॉर्डर पहुंचे हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ में 99 केंद्रों के साथ वैक्सीनेशन की होगी शुरुआत, केंद्र से आई लिस्ट के अनुसार लगेगी कोरोना वैक्सीन

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ से जुड़े संगठनों की बीते दिनों बैठक बुलाई गई थी। बैठक में कृषि कानूनों के खिलाफ राज्य में किसान आंदोलन को मजबूत करने रणनीति बनाई है। वहीं, किसान ने तय किया है कि 8 जनवरी से प्रदेशव्यापी खेती बचाओ यात्रा निकालेंगे।

Read More: 2 सालों में उद्योगों की स्थापना के लिए 104 एमओयू, 42 हजार करोड़ का पूंजी निवेश प्रस्तावित, 64 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

बता दें कि मोदी सरकार के कृषि कानून को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 40 दिनों से अधिक समय से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। हालांकि मसले का हल निकालने के लिए सरकार और किसानों के बीच बैठकें हो रही है, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया है। जहां एक ओर किसान कृषि कानून की मांग पर अड़े हुए हैं तो सरकार भी सांशोधन की बात पर अड़ी हुई है।

Read More: जब गांव की महिलाओं ने कहा आपको सब्जी खिलाएंगे..मंत्री डहरिया भी मुस्कुराए और मान ली बात, सीईओ को फोन लगाकर पूरी की ग्रामीणों की मांग

 
 

 
Flowers