रायपुर । किरणमयी नायक ने छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण कर लिया है। किरणमयी नायक ने मंत्री अनिला भेड़िया और मंत्री रूद्र कुमार की मौजदूगी में छत्तीसगढ़ महिला आयोग की अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया ।
यह भी पढ़ें- भूपेश भैया, भूल न जाना राखी का तोहफा भिजवाना, बहनों ने सीएम को भेजी
पदभार ग्रहण करने के बाद किरणमयी नायक ने मीडिया को अपनी प्राथमिकताएं बताईं, किरणमयी नायक न कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता महिलाओं को अधिकार दिलाना है। वर्किंग वुमैन के अधिकारों के संरक्षण के लिए वे काम करना चाहती हैं।
यह भी पढ़ें- जिले में कोरोना संक्रमित 62 नए मरीज मिले, एक व्यापारी की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत
किरणमयी नायक ने कहा कि 2013 के कानून को लेकर जागरूक करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी, इसके जरिए अधिकारों के प्रति महिलाओं को सजग किया जाएगा।