राज्यपाल बहन को सीएम भाई की आत्मीय चिट्ठी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राखी पर दिया रिटर्न गिफ्ट, उपहार में भेजी मनपसंद साड़ी | Kind letter of CM brother to Governor's sister Chief Minister Bhupesh Baghel gave a return gift on Rakhi Gifted saree sent as a gift

राज्यपाल बहन को सीएम भाई की आत्मीय चिट्ठी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राखी पर दिया रिटर्न गिफ्ट, उपहार में भेजी मनपसंद साड़ी

राज्यपाल बहन को सीएम भाई की आत्मीय चिट्ठी, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राखी पर दिया रिटर्न गिफ्ट, उपहार में भेजी मनपसंद साड़ी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:44 PM IST
,
Published Date: August 2, 2020 5:16 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यपाल अनुसुइया उइके द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर भेजी गई राखी मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है। सीएम ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि रक्षाबंधन और भुजलिया पर्व के अवसर पर आपने मुझे स्नेह, आर्शीवाद तथा राखी भेजकर जो विश्वास व्यक्त किया है, वह मेरे लिए अत्यंत प्रसन्नता तथा सम्मान का विषय है। सीएम बघेल ने बहन अनुसुइया उइके को रक्षाबंधन पर्व की परंपरा अनुरूप भाई की तरफ से शुभकामनाओं सहित उन्हें नगद राशि और साड़ी उपहार में भेजी है।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी बहन ने कुरियर से पीएम मोदी को भेजी राखी, खत में लिखा- मै…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बहन अनुसुइया उइके को लिखे पत्र में कहा है कि रक्षाबंधन का यह पर्व हमारे पारिवारिक संबंधों को नए शिखर पर पहुंचाने का माध्यम बना है। आपका संरक्षण मेरे और राज्य के लिए सौभाग्य का विषय है। मुख्यमंत्री के रूप में अपने दायित्वों का निर्वहन करने, कोरोना महामारी से निपटने और प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे ले जाने के लिए आपने मेरा जो उत्साहवर्धन किया है, उसके लिए मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

ये भी पढ़ें- फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर देना होगा 10 हजार र…

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यह पावन पर्व हमारी महान संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक भी है, जो बहनों के प्रति भाईयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है। आपने उत्तरदायित्वों के प्रति सजग करते हुए मुझे जो शुभकामनाएं प्रेषित की है, उसके लिए मैं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं, आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी भावनाओं के अनुरूप अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह पूरी निष्ठा तथा परिश्रम से करूंगा।

 

 

 

 

 
Flowers