मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार ने धर्म के नाम पर हिंसा करने वालों को करारा जवाब दिया है। अक्षय के मुताबिक वो किसी भी धर्म पर यकीन नहीं करते वो सिर्फ भारतीय होने पर यकीन करते हैं।
पढ़ें- ग्रैमी पुरस्कार विजेता सिंगर बिली ने लाइव कॉन्सर्ट में उतारे सारे कपड़े, वीडि…
दरअसल उनकी अपकमिंग फिल्म भी इसी बारे में हैं। कॉप-ड्रामा फिल्म के रिलीज होने से पहले ही उन्होंने धर्म के नाम पर हिंसा करने वालों को जवाब दिया है।
पढ़ें- मशहूर एक्ट्रेस का चौंकाने वाला बयान, ऋतिक रोशन के लिए तोड़ सकती हैं…
अक्षय कुमार ने कहा कि सूर्यवंशी दुनिया को किसी एक धर्म के आईने में नहीं देखती है। उन्होंने कहा, मैं किसी भी धर्म में यकीन नहीं करता हूं। अक्षय ने कहा, मैं सिर्फ भारतीय होने में यकीन करता हूं और फिल्म भी इसी बारे में है।
पढ़ें- 14 साल छोटी है बॉलीवुड के बैड बॉय राहुल देव की गर्लफ्रेंड, कहा- एज .
फिल्म का विचार भारतीय होना है, ना कि हिंदू, पारसी या मुस्लिम होना। हमने इसे किसी धर्म के संदर्भ में नहीं देखा है।