खरगोन: शहर में सराफा व्यापारियों के साथ मारपीट मामले में SDOP ग्लैडमिन एडवर्ड ई कार और SDM अभिषेक गेहलोत को हटा दिया गया है। SDOP को पुलिस मुख्यालय भोपाल, जबकि SDM को सामान्य प्रशासन विभाग में अवर सचिव नियुक्त किया गया है। बता दें कि व्यापारियों से मारपीट की घटना के बाद सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने दोनों अधिकारियों को हटाने की मांग की थी, जिसके बाद उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से चर्चा भी की थी।
वहीं, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी ट्वीट कर घटना की निंदा की थी। उन्होंने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को टैग करते हुए पुलिस को समझाइश देने की बात लिखी थी। इधर शहर के व्यापारियों ने भी दोनों अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। सराफा व्यापारियों ने गुरुवार को बाजार भी बंद रखा था। वहीं, सकल हिन्दू समाज भी रैली निकलकर कलेक्ट्रेट पहुंचा था, जहां उन्होंने राज्यपाल और सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की थी।
बता दें कि 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमिपूजन पर खरगोन के सराफा बाजार में खुशी का इजहार करते हुए आतिशबाजी की जा रही थी। इस दौरान SDOP ने आतिशबाजी कर रहे एक युवक को चांटा मार दिया और सारे पटाखे जब्त कर सराफा व्यापारियों की दुकानें सील कर दी साथ ही 13 व्यापारियों को पुलिस थाने ले आए थे। हालांकि व्यापारियों के विरोध और बीजेपी नेताओं के हस्तक्षेप के बाद हिरासत में लिए व्यापारियों को छोड़ दिया गया था। लेकिन लोगों के आक्रोश और मामले पर गरमाई राजनीति के बाद दोनों अधिकारियों को आखिरकार हटा दिया गया।
Read More: हिमाचल प्रदेश के उर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव, 30 जुलाई को ली थी शपथ