खरगोन: एक ओर जहां अनलॉक 1 के तहत सरकार धीरे-धीरे दुकानों-संस्थानों को खोलने की कवायद में लगी हुई है, तो वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में हफ्ते में एक दिन टोटल लॉकडाउन का निर्देश जारी किया गया है। इसी कड़ी में खरगोन जिला प्रशासन ने भी रविवार को टोटल लॉकडाउन करने का आदेश जारी किया है।
जिला प्रशासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार यहां अब दुकानें सिर्फ 7 बजे तक ही खुलेंगी और रविवार को टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान किसी भी नागरिक को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी।
बता दें कि प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर, भोपाल में हर दिन कोरोना के नए मरीज मिल रहे हैं। मेडिकल बुलेलिटन के अनुसार राजधानी भोपाल में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है। इनमें से राजभवन में फिर से 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। इसके अलावा जीएमसी के स्टाफ क्वार्टर से भी 3 मरीज मिले। वहीं हॉटस्पॉट बने शाहजहांबाद से 5 और नए मरीज मिले हैं।
इधर इंदौर की कोरोना अपडेट की बात करें तो यहां 36 नए मरीज मिले हैं। नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 4,543 हो गई है। इनमें से 3367 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। वहीं तीन और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा 214 हो गई है। जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 962 है।