केशकाल, छत्तीसगढ़। केशकाल गैंगरेप और सुसाइड केस के पीड़ित परिवार से आज भाजपा पदाधिकारी मुलाकात करेंगे। बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव, पूर्व मंत्री लता उसेंडी, पूर्व मंत्री केदार कश्यप और प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष सलिनी राजपूत भी मुलाकात करेंगे।
पढ़ें- मंत्री डहरिया का फेसबुक अकाउंट हैक, परिचितों से पैसे मांग रहा हैकर्…
बता दें IBC24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया जिसके बाद प्रशासन अलर्ट होकर इसमें कार्रवाई की है। इस केस सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पांच आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। वहीं फरार दो और आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: नशे के काले कारोबार और इससे जुड़े लोगों की दें जानकारी, पुलिस ने जारी किए Wha…
गौरतलब है कि कोंडागांव जिले के केशकाल में सामूहिक दुष्कर्म के बाद पीड़िता के सुसाइड मामले को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने भी संज्ञान में लिया है। आयोग के सदस्य यशवंत जैन ने एसपी को पत्र लिखकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जानकारी देने को कहा।
पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: रायपुर में मौत बांट रहा नशे का कारोबार, कई परिव…
ये है पूरा मामला
कोंडागांव जिले के केेशकाल में दो महीने पूर्व शादी समारोह में गई नाबालिग को 7 युवक उठा ले गए थे, जंगल में उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया, उसके बाद नाबालिग ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद भी शिकायत दर्ज नहीं होने पर पीड़ित के पिता ने भी खुदकुशी की कोशिश की थी, तब जाकर मामले का खुलासा हो पाया। युवती से गैंगरेप और सुसाइड केस की खबर को IBC24 ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने मामले में आगे की कार्रवाई की।
Christmas Wishes & Quotes in Hindi : कुछ यूं मनाएं…
21 hours ago