इस राज्य के चुनावी मैदान में कांग्रेस ने 27 साल की युवती पर खेला दांव, टिकट मिलने के बाद रोकनी पड़ी शादी | kayamkulam seat of kerala congress gave ticket to a 27 year old girl had to stop marriage

इस राज्य के चुनावी मैदान में कांग्रेस ने 27 साल की युवती पर खेला दांव, टिकट मिलने के बाद रोकनी पड़ी शादी

इस राज्य के चुनावी मैदान में कांग्रेस ने 27 साल की युवती पर खेला दांव, टिकट मिलने के बाद रोकनी पड़ी शादी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 PM IST
,
Published Date: March 19, 2021 11:46 am IST

केरल: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का आगाज होते ही सियासी गलियारों में सरगर्मी चरम पर है। वहीं, दूसरी ओर राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने के साथ ही चुनावी मैदान में पूरी ताकत झोंक रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कांग्रेस ने केरल के कायमकुलम विधानसभा सीट पर एक 27 साल की युवती पर दांव खेला है। हैरान करने वाली बात ये है कि टिकट मिलने के बाद युवती परिजनों को अपनी शादी पोस्टपोंड करनी पड़ गई।

Read More: परीक्षाएं स्थगित, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, रिश्तदारों को घर बुलाने पर पाबंदी, देखें कोरोना के खिलाफ इस राज्य की तैयारी

दरअसल कांग्रेस ने केरल के कायमकुलम विधानसभा सीट के लिए अरिथा बाबू को उम्मीदवार बनाया है। हालांकि कांग्रेस ने अरिथा बाबू को राजनीति का रोल मॉडल बताया है, लेकिन उनका पेशा दूध बेचना है। बताया गया​ कि अरिथा एक साधारण परिवार से आती है और उनके​ पिता दिल के मरीज हैं। कुछ साल पहले जब अरिथा के पिता तुलसीधरण की दिल की बिमारी का पता चला, जिसके बाद परिवार की पूरी जिम्मेदारी अरिथा पर ही आ गई थी। वे कॉलेज में पढ़तीं, छात्र की संघ की राजनीति करतीं और परिवार का पेट भरने के लिए कारोबार भी करतीं। पैसा कमाने के लिए उन्होंने गौपालन शुरु किया। सुबह चार बजे उठती हैं। गौशाला में जा कर गायों को दानापानी देती हैं। दूध दूहती हैं। फिर वे खुद ही 15 घरों में जा कर दूध पहुंचा भी देती हैं। सुबह के छह बजते- बजते उनका व्यवसायिक काम पूरा हो जाता है।

Read More: किशोरी को बहलाकर बर्थडे सेलिब्रेट करने ले गए, फिर करने लगे एस्कॉर्ट सर्विस के लिए सप्लाई, पिता की जिद ने करवाया बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

अरिथा ने बताया कि कांग्रेस की ओर से उम्मीदवार बनाए जाने से पहले मेरे परिजन मेरी शादी की तैयारी में जुट गए थे। मेरी मां मुहुर्त के हिसाब से इस साल जल्द ही उनकी शादी कर देना चाहती थीं। घर में इसके लिए खरीदारी भी शुरू हो गई थी। अच्छे रिश्ते आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही उनकी उम्मीदवारी की घोषणा हुई शादी के कार्यक्रम को रोक दिया गया। हालांकि मुझे जिला पंचायत प्रतिनिधि रूप में काम करने का अवसर मिला है और इससे जिला स्तर पर मेरी एक अलग पहचान बनी है। मुझे उम्मीदवार बनाए जाने के लिए कांग्रेस पार्टी की आभारी रहूंगी।

Read More: कोरोना के बढ़ते केस पर भूपेश बघेल लेंगे बड़ी बैठक, संक्रमण रोकने के लिए होंगे अहम निर्णय

 

 
Flowers