जगदलपुर। कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है।ऐसे में सभी तरफ मुख्य दावेदारों की चर्चा जोरों पर है। वैसे तो कांग्रेस के भीतर दावेदारों की वैसे लंबी सूची है लेकिन कश्यप परिवार के मुकाबले दमदार प्रत्याशी को उतारने की मंशा कांग्रेस की है। ऐसे में बस्तर इलाके से इकलौते मंत्री कवासी लखमा का नाम फिर से चर्चा में जोर पकड़ रहा है।
माना जा रहा है कि उनसे मंत्री पद वापस लेकर उन्हें संसद भेजा जा सकता है। उनकी बोलने की क्षमता और कांग्रेस में बस्तर इलाके की आदिवासी प्रतिनिधित्व की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लखमा सबकी पसंद साबित हो सकते हैं। यह पूछने पर कि मंत्री की जगह यदि उन्हें सांसद बनने का मौका मिलेगा और पार्टियों ने टिकट देती है तो उन्होंने अपने चिर परिचित अंदाज में ही कहा कि पार्टी अभी झाड़ू पोछा लगाने को भी कहेगी तो वह एक पैर में तैयार हो जाएंगे।
CM Dr. Mohan Yadav on Yuva Diwas : प्रदेश में…
6 hours ago