कोरबा। कोरोना का हाॅटस्पाॅट बने कटघोरा को कल से बडी राहत मिलने जा रही है। कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने कटघोरा के कंटेंनमेंट और बफर ज़ोन को छोड़ अन्य इलाकों में अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें प्रारंभ करने अनुमति दे दी है। बीते 8 अप्रैल से कटघोरा नगर पालिका क्षेत्र को पूरी तरह से लाॅक डाउन किया गया था।
ये भी पढ़ें: 10वीं के बाद 11वीं और 12वीं छात्रों के लिए भूपेश सरकार ने लिया बड़ा…
कलेक्टर ने आज कटघोरा को कम्पलीट लाॅक डाउन से मुक्त करने के लिए तीन चरणों में छूट देने की योजना बनायी है, जिनमें से आज पहले चरण में शहर के चार वार्डों को छोड़कर अन्य में अति आवश्यक सेवाएं प्रारंभ की जा सकेगी। दूसरे चरण में कंटेंटमेंट जोन व बफर जोन में अति आवश्यक सेवाएं व तीसरे चरण में संपूर्ण कटघोरा में गैर जरूरी सेवा प्रारंभ की जा सकती है।
ये भी पढ़ें: लॉक डाउन के बीच खुलेंगे सैलून और स्पा सेंटर, जिला प्रशासन ने जारी क…
पहले चरण की दुकानें अब कल यानी गुरूवार से खुल जाएगी। बता दें की कटघोरा में 16 अप्रैल को आखरी कोरोना पाॅजिटिव केस मिला था। इसके बाद से कोरबा में कोई भी केस सामने नहीं आया है, वहीं कोरबा जिले के सभी 28 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर एम्स से लौट चुके हैं। अगर आने वाले कुछ दिनों तक कोरबा में कोई नया केस नहीं मिलता है तो ऐसे में कोरबा को आरेंज ज़ोन से ग्रीन जोन में शामिल किया जा सकता है। कोरबा पूरे प्रदेश में आरेंज जोन वाला एकमात्र जिला है।
ये भी पढ़ें: शराब में लगेगा कोविड-19 टैक्स, मदिरा के लिए देनी होगी ज्यादा कीमत, …
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
15 hours ago