सत्ता के लिए कर्नाटक में सियासी दंगल, लंबी उठापटक के बाद आज साफ हो सकती है तस्वीर! | Karnataka political Crisis :Supreme court asking rebels MLA's to appear before the Karnataka Assembly Speaker, Resubmit their resignations

सत्ता के लिए कर्नाटक में सियासी दंगल, लंबी उठापटक के बाद आज साफ हो सकती है तस्वीर!

सत्ता के लिए कर्नाटक में सियासी दंगल, लंबी उठापटक के बाद आज साफ हो सकती है तस्वीर!

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: July 11, 2019 9:52 am IST

कर्नाटक में सत्ता के लिए चल रहा सियासी नाटक अपने क्लामेक्स की ओर पहुंचने वाला है। कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों के बागी होने के बाद सूबे में बीजेपी के सत्ता वापसी के संकेत दिख रहे हैं। एक तरफ जहां सीएम कुमार स्वामी नए सिरे से कैबिनेट के गठन की बात कह चुके हैं। वहीं, दूसरी ओर आज मंत्री डीके शिवकुमार के बागी विधायकों से मिलने के लिए मुंबई पहुंचने के बाद सियासत गरमा गई है। बागी विधायकों ने जहां मंत्री शिवकुमार से मिलने से इंकार कर दिया है। पुलिस द्वारा शिवकुमार को होटल में जाने से रोका गया था,  इसके बाद वे होटल के बाहर ही बैठ गए थे। मुंबई पुलिस द्वारा धारा 144 लागू होने के बाद शिवकुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाजपा कर रही सरकार बनाने का दावा

भाजपा नेता और केन्द्रीय मंत्री सदानंद गौड़ा ने कांग्रेस और जेडीएस विधायकों के इस्तीफे पर कहा- कर्नाटक की कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन सरकार का पतन हो गया है, आंकड़े हमारे पक्ष में हैं औऱ अगर राज्यपाल हमें विश्वास मत परीक्षण का निर्देश देते हैं, तो हम तैयार है। बता दें कि बीजेपी के पास अभी 2017 विधायक है, 224 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 113 विधायकों की जरुरत है।  

कर्नाटक के 10 बागी विधायकों की अपील पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस-जेडीएस के 10 बागी विधायकों से कहा है कि वे गुरुवार शाम 6 बजे कर्नाटक विधानसभा अध्‍यक्ष से जाकर मिलें और अपना निर्णय बताएं। इस दौरान अगर वे चाहें, तो अपना इस्‍तीफा दे सकते हैं। विधानसभा स्‍पीकर से कहा है कि वह विधायकों की बात को ध्‍यान से सुनें और अगर चाहें तो तुरंत निर्णय ले सकते।  

विधानसभा में धारा 144

कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच 11 से 14 जुलाई तक राज्‍य विधानसभा में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके तहत विधानसभा में चार से अधिक लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते हैं।

कर्नाटक और गोवा में विधायकों के दल-बदल पर बीएसपी चीफ मायावती ने बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘बीजेपी एक बार फिर कर्नाटक व गोवा आदि में जिस प्रकार से अपने धनबल व सत्ता का घोर दुरुपयोग करके विधायकों को तोड़ने आदि का काम कर रही है वह देश के लोकतंत्र को कलंकित करने वाला है. वैसे अब समय आ गया है जब दलबदल करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाने वाला सख्त कानून देश में बने

सियासी नाटक की तस्वीर को समझिए

विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे

वर्तमान गठबंधन

विधायकों का इस्तीफा ंंमंजूर होने के बाद का सियासी अंक गणित

सूबे की सियासत की मौजूदा स्थिति

क्या हो सकता है विकल्प

किन-किन विधायकों ने दिया इस्तीफा