करिश्मा ने बताया- भयानक था पहले ऑडिशन का अनुभव, देखें तन्ना का ग्लैमरस अंदाज | Karishma Tanna told- The first audition was terrible See Tanna's glamorous style

करिश्मा ने बताया- भयानक था पहले ऑडिशन का अनुभव, देखें तन्ना का ग्लैमरस अंदाज

करिश्मा ने बताया- भयानक था पहले ऑडिशन का अनुभव, देखें तन्ना का ग्लैमरस अंदाज

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 01:04 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 1:04 am IST

मनोरंजन। टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ग्लैमरस होने के साथ है,बेहद प्रतिभाशाली भी हैं। करिश्मा तन्ना ने टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से डेब्यू किया था।

ये भी पढ़ें- सीता के किरदार में कंगना, सोशल मीडिया में बहन ने की पुरानी फोटो शेय…

करिश्मा तन्ना ने अपने पहले रोल के बारे में अपना एक्सपीरिएंस बताया है। करिश्मा तन्ना ने कहा, ‘मैं काफी नर्वस थी, मुझे शूटिंग की बेसिक चीजों के बारे में भी नहीं पता था। मुझे बस इतना पता था कि ‘रोल कैमरा एक्शन’ के बाद अपना डायलॉग बोलना है.’। करिश्मा तन्ना ने कहा, ‘मुझे डायलॉग डिलीवरी, कैमरा फेसिंग और अन्य चीजों की कोई जानकारी नहीं थी। मैंने अपने निर्देशक से सहायता करने के लिए कहा, कुछ ऐसे पहला शूट काफी अच्छा रहा था.’

ये भी पढ़ें- अब बिना सेट-टॉप बॉक्स बदले ही बदल सकेंगे DTH कंपनी, TRAI जल्द ही ला..

करिश्मा तन्ना ने अपने पहले ऑडिशन के बारे में कहा, ‘बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए मेरा ऑडिशन भयानक था. मुझे लाइनें याद करने में कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन कैमरे के सामने चीजें काफी खराब हो गई थी.’।
करिश्मा ने कहा, ‘कैमरे के सामने मैं कई बार अटक गई थी वो भी बेहद गंदे तरीके से। बावजूद इसके मेरा चयन हो गया था। एकता मैम डायलॉग नहीं देखतीं, वह एक्टर को रोल में फिट करना चाहती हैं, एक्टिंग उसके बाद होती है.’

ये भी पढ़ें- वरुण धवन के रिश्तेदार हुए कोरोना के शिकार, लाइव चैट में दी जानकारी …

बता दें कि करिश्मा तन्ना के लिए पहला ऑडिशन बालाजी टेलीफिल्म्स के लिए था । एकता कपूर के पहले सीरियल के चलते करिश्मा को अलग पहचान मिली थी। इसके बाद करिश्मा तन्ना ने कई हिट सीरियल्स में काम किया। अभी करिश्मा तन्ना रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी में काम कर रही हैं। हालांकि देश में लॉकडाउन के चलते शूटिंग बंद हैं,तो वह भी घऱ से अपने अनुभव साझा कर रहीं हैं।

 

 

 

 
Flowers