रायपुर: नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर संसद के उच्च सदन में बुधवार को पक्ष और विपक्ष के बीच बहस जारी है। इस दौरान नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदू और मुस्लिम देश के विरोध में हैं। देश में मौजूदा सरकार ने दो देशों की थ्योरी को सच कर रही है। सरकार संविधान की धज्जियां उडाने में लगी हुई है। मुझे नहीं पता गृहमंत्री इतिहास की कौन सी किताब पढ़े हैं। आप संविधान को बदलने की कोशिश कर रहे हैं।
इस दौरान सिब्बल ने आगे कहा कि इस बिल के माध्यम से देश में नया सवेरा होगा, लेकिन आप इसके माध्यम से लाखें लोगों की काली रात खत्म नहीं होगी। ये देश के भविष्य के साथ खिलावाड़ है। किसी समुदाय विशेष पर हमला किया जा रहा है। आपको बता दूं कि न तो मैं डरता हूं न देश का मुसलमान, न देश के नागरिक डरते हैं। अगर हम किसी से डरते हैं तो सिर्फ संविधान से।
Kapil Sibal, Congress on HM Shah’s statement “CAB wouldn’t have been needed if Congress hadn’t allowed partition on basis of religion”: I don’t understand which history books the Home Minister has read. Two-nation theory is not our theory. It was perpetrated by Savarkar. pic.twitter.com/I2ayqUOVWB
— ANI (@ANI) December 11, 2019
इस दौरान सिब्बल ने अमित शाह द्वारा देश के बंटवारे के लिए कांग्रेस को जिम्मदार वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मुझे समझ नहीं आता कि गृहमंत्री ने इतिहास की कौन सी किताब पढ़ी है। दो राष्ट्र हमारा सिद्धांत नहीं है, बल्कि हम एक देश, एक संविधान को मानने वाले भारत में रहते हैं। दो देश का सिद्धांत सावरकर का था।
Kapil Sibal, Congress in Rajya Sabha during discussion on #CitizenshipAmmendmentBill2019 : Those who have no idea of India cannot protect the idea of India. https://t.co/l19Ths6Nid
— ANI (@ANI) December 11, 2019
Read More: 5 हजार का इनामी बदमाश सहित दो आरोपी गिरफ्तार, एक दर्जन हथियार बरामद
उन्होंने कहा कि मैं गृह मंत्री से अनुरोध करता हूं कि उस आरोप को वापस लें क्योंकि कांग्रेस एक राष्ट्र की थ्योरी में विश्वास करती है। आप उस पर विश्वास नहीं करते हैं। हमें 2014 से मालूम है कि आपका मकसद क्या है? कभी एनआरसी, कभी आर्टिकल 370, कभी नागरिकता संशोधन विधेयक। आपका मकसद हम अच्छी तरह समझते हैं।
बागेश्वर में 300 फुट गहरी खाई में गिरे युवक को…
51 mins ago