कानपुर: उत्तर प्रदेश में गुंडों से हुई मुठभेड़ में 8 पुलिस जवानों की मौत के बाद इस मामले को लेकर जमकर सियासत हो रही है। वहीं दूसरी ओर पुलिस हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की ताबड़तोड़ तरीके से तलाश कर रही है। शनिवार को पुलिस ने विकास दुबे के घर को ध्वस्त कर दिया था। वहीं पुलिस की टीम ने रविवार को विकास दुबे के घर से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामाग्री बरामद की है।
Read More: रेप केस दबाने के लिए महिला सब-इंस्पेक्टर ने मांगे 35 लाख, पहुंच गई सलाखों के पीछे
कानपुर ग्रामीण के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसके परिवार में लगभग 12 लाइसेंसी हथियार हैं। विकास दुबे अपने साथ रहने वाले लोगों के नाम से शस्त्र लाइसेंस जारी करवाता था और उनका अपने लिए इस्तेमाल करता था। आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ दयाशंकर भी उनमें से एक है।
Read More: कप्तान विराट कोहली के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, BCCI ने ऐसे दिया जवाब… देखिए
सूचना प्राप्त हुई थी कि विकास दुबे के घर पर अवैध शस्त्र और भारी मात्रा में विस्फोटक छुपा कर रखे हैं और वहां तयखाने हैं। उसके घर में जो बंकर बना हुआ था और दीवारों से 6 तमंचे, 25 कारतूस, 2 किलो विस्फोटक, भारी मात्रा में कील, 15 जिंदा बम मिले हैं।
भारी विस्फोटक वहां रखा गया था, वो इतना शक्तिशाली हो सकता था कि उससे पूरा घर उड़ जाए। उसका तरीका पूरा नक्सलियों जैसा था। उसके घर की बनावट ऐसी है जिससे उसमें प्रवेश करना मुश्किल है। बम, विस्फोटक मिलना उसकी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है: बृजेश कुमार श्रीवास्तव,SP,कानपुर ग्रामीण https://t.co/uLYv0DJzGP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2020
विकास दुबे के घर से बराम विस्तफोटक इतना शक्तिशाली हो सकता था कि उससे पूरा घर उड़ जाए। उसका तरीका पूरा नक्सलियों जैसा था। उसके घर की बनावट ऐसी है, जिससे उसमें प्रवेश करना मुश्किल है। बम, विस्फोटक मिलना उसकी गहरी साजिश की ओर इशारा करता है।
Huge cache of arms&ammunition recovered from the residence of Vikas Dubey, during search. Some of the weapons recovered are licensed under names of people associated with him, but they were used by Vikas. The mode of his conduct is that of a naxal: BK Srivastava, SP Kanpur Rural pic.twitter.com/5aM4ha9Oph
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2020
उसके परिवार में लगभग 12 लाइसेंसी हथियार हैं। विकास दुबे अपने साथ रहने वाले लोगों के नाम से शस्त्र लाइसेंस जारी करवाता था और उनका अपने लिए इस्तेमाल करता था, आज पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ दयाशंकर भी उनमें से एक है: बृजेश कुमार श्रीवास्तव, SP, कानपुर ग्रामीण https://t.co/TFjaJIm1Lx pic.twitter.com/KB3LRef5w1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 5, 2020
Who is ISRO New Chief: कौन हैं इसरो के नए…
2 hours ago