कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज हुए मुठभेड़ में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए। लेकिन अब इस मामले में मुखबिरी की बात सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस की इस रेड के बारे में हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पहले जानकारी थी और उसने पुलिस से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी।
बताया जा रहा है कि मुखबिर ने विकास दुबे को इतनी पुख्ता जानकारी दी थी। उसने बताया था कि दबिश देने वाली टीम में कौन-कौन होंगे और किस पुलिस वाले के पास कौन सा हथियार होगा। यही वजह थी कि बदमाशों ने घर के सामने जेसीबी खड़ी कर पुलिस का रास्ता रोक दिया था।
मामले को लेकर एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों से बड़ी चूक हुई है। इसकी जांच की जाएगी। गांव में विकास का घर किलेनुमा है। घर के चारों तरफ बड़ी बाउंड्रीवाल है। घर में तीन तरफ से गेट है। घर के भीतर कोई देख नहीं सकता है, लेकिन छतों से पूरे गांव को देखा जा सकता है।
गुरुवार रात करीब एक बजे पुलिस की टीम विकास के घर के पास पहुंची तो घर से कुछ दूर रास्ते में जेसीबी को लगाकर रास्ता रोका गया था। इसलिए पुलिस अपनी गाड़ी से मौके तक नहीं पहुंच सकी।विकास और उसके साथी लाठी-डंडा और असलहे लेकर खड़े थे। जब पुलिस टीम घर की तरफ पैदल बढ़ी तो पुलिस से उनकी झड़प हो गई। उसके बाद बदमाशों ने पुलिस के असलहों को छीनकर उन पर फायर कर दिया। वारदात के समय करीब 50 से ज्यादा राउंड गोलियां चली हैं।
अमृतसर पुलिस चौकी के बाहर तेज धमाका हुआ
8 hours ago