प्रताड़ना से तंग आकर मशहूर सिंगर ने कर ली खुदकुशी, अपनी मां को मैसेज भेजकर कहा- छोड़ना नहीं मेरे पति को | Kannada Singer Sushmita Commited Suicide Leave Suicide Note Against Husband

प्रताड़ना से तंग आकर मशहूर सिंगर ने कर ली खुदकुशी, अपनी मां को मैसेज भेजकर कहा- छोड़ना नहीं मेरे पति को

प्रताड़ना से तंग आकर मशहूर सिंगर ने कर ली खुदकुशी, अपनी मां को मैसेज भेजकर कहा- छोड़ना नहीं मेरे पति को

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 03:35 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 3:35 am IST

मुंबई: देश जैसे-जैसे तरक्की की ओर आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे अपराधों में भी लागातार इजाफा हो रहा है। आम लोगों की बात तो छोड़िए, देश की बड़ी हस्तियों को भी अपराधिक घटनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला मुंबई से सामने आया है, जहां पति की प्रताड़ना से तंगाकर सिंगर ने खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट के तौर पर पुलिस को एक ऑडियो क्लिप मिला है, जिसे सिंगर ने सुसाइड से अपनी मां को भेजा था।

Read More: सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने की थी फायरिंग

मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण सिनेमा की गायिका सुष्मिता ने सोमवार को फांसी लगाकर खुकुशी कर ली है। बताया गया कि सुष्मिता अपनी पति की प्रताड़ना से परेशान थी। सुष्मीता ने खुदकुशी करने से पहले वाट्सअप पर एक वाइस नोट भेजा था, जिसमें उसने खुदकुशी को लेकर कई अहम वजह बताई है।

Read More: स्वामीजी का विवादित ज्ञान, कहा- पीरियड के दौरान महिला के हाथ से बना खाना खाने से अगले जन्म में पैदा होना पड़ेगा इस योनि में

सुष्मीता की मां के पास से मिले ऑडियो क्लिप में उसने कहा है कि उसे (उनके पति को) ऐसे ही मत छोड़ना। मुझे माफ कर दो। मुझे प्रताड़ित न करने के लिए मैंने उससे लाख मिन्नतें कीं, लेकिन वह माना ही नहीं। मैंने हमेशा उससे मुझे यातनाएं न देने के लिए बहुत अनुरोध किया, उसने कभी ध्यान ही नहीं दिया। मैं अपने ही कर्मों के लिए सजा भुगत रही हूं। मैंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया। मेरे पति ने मुझे एक शब्द बोलने की अनुमति नहीं दी। हमेशा वह मुझ पर चिल्लाता था, और मुझे घर छोड़ जाने के लिए कहता था। मैं उसके घर में नहीं मरना चाहती, मैं अपने जीवन को अपने स्थान पर समाप्त करना चाहती हूं।

Read More: ‘मैं बिकने के लिए तैयार था, मगर कांग्रेस मुझे खरीद नहीं सकी’, व्हाट्सएप मैसेज से मचा हंगामा, कांग्रेस नेता ने की कार्रवाई की मांग

अम्मा, मैं आपको बहुत याद करती हूं। मुझे पता है कि मेरा छोटा भाई सचिन आपकी देखभाल कर सकता है। मुझे हमारे मूल स्थान पर ले जाएं और मेरा अंतिम संस्कार करें। मेरे भाई सचिन को मेरा अंतिम संस्कार करना चाहिए।

Read More: नेता प्रतिपक्ष ने सीएम के अमेरिकी दौरे पर उठाए सवाल, किसानों से किए वादे पूरा करे सरकार

 
Flowers