इन परिस्थितियों में 48 घंटे के लिए बंद करना होगा दुकान, जिला प्रशासन ने जारी की प्रतिष्ठानों के संचालन के लिए गाइडलाइन | Kanker District Administration Issued New Guidelines for operation of shops and establishments

इन परिस्थितियों में 48 घंटे के लिए बंद करना होगा दुकान, जिला प्रशासन ने जारी की प्रतिष्ठानों के संचालन के लिए गाइडलाइन

इन परिस्थितियों में 48 घंटे के लिए बंद करना होगा दुकान, जिला प्रशासन ने जारी की प्रतिष्ठानों के संचालन के लिए गाइडलाइन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 6, 2020/2:55 pm IST

कांकेर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत् नोवल कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के. एल. चौहान द्वारा जिले में संचालित विभिन्न प्रतिष्ठान एवं दुकानों के संचालकों के लिए गाइड-लाईन जारी किया गया है। जिसके अनुसार यदि दुकान का मालिक स्वयं दुकान चलाता हो, दुकान में कोई कर्मचारी अथवा परिवारिक सदस्य कार्यरत न हो और वह दुकानदार कोरोना पॉजिटीव पाया जाता है तो दुकान को आगामी 17 दिन के लिए बंद रखना होगा। यदि दुकान में मालिक सहित दो या दो से अधिक लोग काम करते हैं और कोई पॉजिटीव आता है तो वहां पर दुकान को 48 घण्टे बंद करना अनिवार्य होगा तथा सहयोगी कर्मचारियों को होमआईसोलेशन में रखना होगा, उसके पश्चात दुकान को सेनिटाईज करने के उपरांत ही दुकान को खोला जावेगा। दुकान में कार्यरत कर्मचारी अथवा पारिवारिक सदस्य का एंटीजन रेपिड टेस्ट, टू्र नॉट, आरटीपीसीआर सेम्पल रिपोर्ट जब तक नेगेटिव न आये तब तक दुकान में कार्यरत कर्मचारी अथवा पारिवारिक सदस्य को होमआइसोलेशन में रहना होगा।

Read More: बिहार चुनाव के लिए सीटों का बंटवारा, 122 सीटों पर जेडीयू..121 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव, देखिए प्रत्याशियों के नाम

उपरोक्त आदेश का उल्लंघन किये जाने की दशा में ऐपिडेमिक एक्ट 1897, भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, भारतीय दण्ड संहिता 1973 की धारा 144(1), पब्लिक एक्ट 1949, आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60, छत्तीसगढ़ ऐपीडेमिक डीसीजेज कोविड-19 विनियम 2020 एवं अन्य संसुगत प्रावधानों के तहत् जैसे लागू हो, के अंतर्गत विधिक दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है।

Read More: ‘खेती बचाओ यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी के साथ मंच साझा करने वाले पंजाब के मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आने वालों की होगी जांच