कान्हा टाइगर रिजर्व का पापुलर 'मुन्ना' वृद्धावस्था में वन विहार भोपाल के लिए रवाना | Kanha Tiger Reserve's popular 'Munna' departs for Van Vihar Bhopal in old age

कान्हा टाइगर रिजर्व का पापुलर ‘मुन्ना’ वृद्धावस्था में वन विहार भोपाल के लिए रवाना

कान्हा टाइगर रिजर्व का पापुलर 'मुन्ना' वृद्धावस्था में वन विहार भोपाल के लिए रवाना

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : October 23, 2019/1:35 pm IST

मण्डला। मुन्ना के नाम से दुनिया में प्रसिद्ध कान्हा टाइगर रिजर्व के बाघ को आज वन विहार भोपाल के लिए रवाना किया गया। मुन्ना वृद्ध हो चुका है और वह अब जंगली जानवरों का शिकार कर पाने में असमर्थ है ओर इसी वजह से मुन्ना बीते 2 वर्षों से बाघों की आबादी के बीच न रहकर पार्क के बफर क्षेत्र और रिहायशी इलाकों का रुख किये हुए था । बाघ मुन्ना न सिर्फ रिहायशी इलाकों में घूम रहा था बल्कि वह पालतू पशुओं ओर इंसानों पर भी हमले करने लगा था ।

यह भी पढ़ें — BSNL-MTNL को बंद करने को लेकर दूरसंचार मंत्री ने किया ये बड़ा ऐलान, कहा- लाई जाएगी VRS स्कीम

बता दें कि अभी हाल ही में मुन्ना ने एक सप्ताह पूर्व एक बच्ची पर हमला कर बच्ची की जान ले ली थी और इस बात से ग्रामीणो में बेहद आक्रोश था ओर आशंका थी कि कहीं ग्रामीण मुन्ना का शिकार न कर दें। यही कारण था कि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ और शासन स्तर पर निर्णय लिया गया कि बाघ मुन्ना को किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया जाय, जहां मुन्ना भी सुरक्षित रहे और ग्रामीण भी, लिहाजा मुन्ना को वन विहार भोपाल शिफ्ट किया जा रहा है ।

यह भी पढ़ें — हत्या के प्रत्यक्षदर्शी गवाह को जान से मारने की धमकी, कहा जैसा हम कहेंगे वैसा ही कोर्ट में बोलना नही तो….

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/6cMXp50EL9k” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>