निर्भया के दोषियों को माफ करने की नसीहत पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- ऐसे लोगों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए | :Kangana Ranaut Said Nirbhaya Convicts Should Be Hanged During Panga Screening

निर्भया के दोषियों को माफ करने की नसीहत पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- ऐसे लोगों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए

निर्भया के दोषियों को माफ करने की नसीहत पर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- ऐसे लोगों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 04:57 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 4:57 am IST

मुंबई: निर्भया के दोषियों को माफ करने की नसीहत पर भड़कीं कगना रनौत, कहा- ऐसे लोगों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिएमुंबई: अपने बेबाक राय और बिंदास अंदाज को लेकर बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों फिर सुर्खियों में है। दरअसल बीते दिनों निर्भया की मां को दोषियों को माफ करने की नसीहत देने वालों को कंगना रनौत ने करारा जवाब दिया है। अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कगना ने कहा है कि ऐसे लोगों को दोषियों के साथ 4 दिनों के लिए जेल में डाल देना चाहिए, वहां दोषियों को जरूरत है।

Read More: स्वच्छ भारत अभियान में 38 लाख रुपए की हेराफेरी, CEO ने सचिव को किया निलंबित

दरअसल कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पंगा’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को मुंबई में पंगा के प्रीमियर के दौरान हुई प्रेस कांफ्रेंस के दौरान निर्भया के दोषियों को माफ करने की सलाह देने वालों के खिलाफ कंगना रनौत का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कहा कि इंदिरा जयसिंह जैसी औरतों के कोख से ही बलात्कारी पैदा होते हैं, ऐसी औरतों को बलात्कारियों के साथ 4 दिन जेल में रखना चाहिए।

Read More: Watch Video: दो आरक्षकों का वीडियो वायरल, आवेदन का रिसिप्ट देने के बदले आवेदकों से मांगे थे पैसे

​कंगना यहीं नहीं रूकीं, उन्होंने आगे कहा कि रेप पीड़िता के परिजनों को ऐसी सलाह देने वालों को ये पता होना चाहिए कि रेप क्या होता है और इसकी क्या सजा होनी चाहिए। इतने साल में पीड़िता की मां और पिता ने कई कष्ट झेलें हैं। ये सोचना चाहिए कि जिसके साथ ऐसी घटन घटती है, उसका और उसके परिवार पर क्या बितती है। पूरी फैमिली की क्या हालत होगी। कहां जाएंगे संघर्ष कर करके, ये कैसा समाज है, चुपचाप मारने का क्या फायदा अगर आप एग्जाम्पल ही न सेट कर पाए। उनको चौराहे पर मारना चाहिए हैंग कर देना चाहिए।

Read More: शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट की वकील इंदिरा जयसिंह ने निर्भया की मां को रेप मामले के चारों दोषियों को माफ करने की सलाह दी थी। इंदिरा की नसीहत पर निर्भया की मां आशा देवी ने भी करारा जवाब देते हुए माफ करने से मना कर दिया था।

Read More: फांसी से पहले निर्भया के दोषियों से पूछी गई आखिरी इच्छा, एक ने छोड़ दिया खाना

 
Flowers