भोपाल: कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए ड्यूटी करने वाले कोरोना वॉरियर्स का आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सम्मान सभा का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम मिंटो हॉल में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया था। वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस कार्यक्रम को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर हमला किया है। कमलनाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार एक तरफ कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित कर रही, तो दूसरी तरफ कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन कर रही। योजना में संशोधन किया जाना कोविड-19 योद्धाओं को हतोत्साहित करने का काम है।
Read More: पुलिस विभाग में 9 अधिकारियों का तबादला, बदले गए कई थाना प्रभारी..देखिए पूरी सूची
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना वारियर्स हमेशा सम्मान के पात्र है। जिन्होंने इस भीषण संकट काल में अपनी जान जोखिम में डाल जनता की रात- दिन सेवा की, उन्हें सुरक्षा प्रदान की। शिवराज सरकार एक तरफ़ तो कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित कर रही है ,वही सरकार को इन्हें सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना चाहिये, इनको फ़ील्ड में पूर्ण सुरक्षा भी प्रदान की जाना चाहिये। साथ ही हम पहले भी कई बार मांग कर चुके हैं कि कोरोना वारियर्स के निधन होने पर मध्यप्रदेश में जो 50 लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है, उसे अन्य राज्यों की तरह बढ़ाकर एक करोड़ करना चाहिए।
बता दें कि कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन किए जाने को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ पहले भी शिवराज सरकार पर हमला कर चुके हैं। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि एक तरफ़ देश के अन्य राज्य कोरोना योद्धाओं को निरंतर प्रोत्साहित करने को लेकर काम कर रहे है , उनके लिये कई प्रावधान कर रहे है लेकिन दूसरी तरफ़ प्रदेश में शिवराज सरकार में कोरोना वारियर्स को हतोत्साहित करने का काम किया जा रहा है, वो भी ऐसे समय जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आँकड़ो भयावह होते जा रहे है। मैं सरकार से माँग करता हूँ कि इन संशोधनो को तत्काल निरस्त किया जावे और पूर्व की भाँति ही सारे कोरोना वारियर्स को इस योजना का लाभ मिलता रहे। इस कोरोना महामारी में हमारे डॉक्टर्स, नर्स, विशेषज्ञ, आशा- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सफ़ाई कर्मी, पेरामेडिकल स्टाफ़, स्वास्थ्य कर्मी बड़ी संख्या में फ़ील्ड में जुटे होकर अपनी जान जोखिम में डाल कोरोना योद्धा की तरह रात-दिन काम कर रहे है।