भोपाल: होली से पहले और महिला दिवस के अवसार पर सरकार ने प्रदेश की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री कल्याण योजना का शुभारंभ करने का ऐलान किया है। सरकार की इस योजना का लाभ प्रदेश में कार्यरत 2.5 लाख आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को मिलेगा। इस योजना के संबंध में सीएम कमलनाथ ने महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी और तुलसी सीलावट को निर्देश जारी कर दिया है।
Read More: तीन दशक बाद ‘रामायण’ के किरदार सामने आए एक साथ, इस शो में शेयर किए कई बात.. देखिए
मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने मुख्यमंत्री कल्याण योजना की शुरुआत करने का ऐलान किया है। इस योजना के तहत 2.5 लाख आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी नौकरी से जुड़ी कई सुविधाएं प्राप्त होगी। वहीं, कुछ ऐसे भी प्रावधान इस योजना के तहत आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के लिए लाया जाएगा, जिसका लाभ उन्हें एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर मिलेगा।
Follow us on your favorite platform: