भोपाल: सूबे के मुखिया कमलनाथ ने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक सुबह 10:00 बजे से विधानसभा भवन में आयोजित की गई है। कहा जा रहा है कि इस बैठक में एससी एसटी आरक्षण संशोधन विधेयक, स्वेच्छानुदान की राशि बढ़ाने और उद्यानिकी नीति सहित कई अहम प्रस्ताओं पर चर्चा की जाएगी।
बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र 16 और 17 जनवरी को बुलाया गया है। इसमें राज्य विधानसभाओं एवं लोकसभा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) के आरक्षण को 10 साल के लिए आगे बढ़ाने वाले विधेयक का अनुमोदन किया जाएगा।