विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने नेताओं से की वन टू वन बात, विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव पर हुई चर्चा | Kamal Nath spoke to the leaders one to one in the meeting of the legislature party

विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने नेताओं से की वन टू वन बात, विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव पर हुई चर्चा

विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने नेताओं से की वन टू वन बात, विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव पर हुई चर्चा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: March 16, 2021 2:23 pm IST

भोपाल: दमोह उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में कमलनाथ क्षेत्र की समस्याओं और आगामी रणनीति को लेकर विधायकों से वन टू वन चर्चा कर रहे हैं। बैठक में जयवर्धन सिंह, बृजेंद्र सिंह राठौर, रवि जोशी समेत तमाम विधायक मौजूद हैं।

Read More: इन 8 शहरों में कभी भी लगाया जा सकता है नाइट कर्फ्यू, होली, रंगपंचमी के सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक

कमलनाथ के निवास पर हो रही बैठक पर कांग्रेस विधायक रामचंद्र दांगी ने कहा कि दमोह उपचुनाव, नगरीय निकाय चुनाव समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। सरकार की मनमानी के खिलाफ रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों को पूरे जोर से उठने और नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सक्रिय होने का निर्देश दिया गया है।

Read More: 31 मार्च के बाद बेकार हो जाएंगे इन 7 बैंकों के चेकबुक, खाताधारक नहीं कर पाएंगे लेनदेन

बता दें कि निर्वाचन आयोग ने दमोह विधानसभा का ऐलान कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार 17 अप्रैल को मतदान होगा और दो मई को मतों की गिनती होगी। 23 मार्च को चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। 30 मार्च तक उम्मीदवारों की नामांकन की अंतिम तिथि है। वहीं, 3 अप्रैल नाम वापसी की आखिरी तिथी रखी गई है। ज्ञात हो कि विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे से यह सीट खाली है।

Read More: सरकारी बैंकों का निजीकरण न सिर्फ़ कर्मचारियों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए ख़तरनाक- विकास उपाध्याय

 

 
Flowers