कमलनाथ बोले- बहन, बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित, क्या सिर्फ कन्या पूजन करना ही काफी है | Kamal Nath said - Sisters, daughters are the most vulnerable, is it enough to worship girls only

कमलनाथ बोले- बहन, बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित, क्या सिर्फ कन्या पूजन करना ही काफी है

कमलनाथ बोले- बहन, बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित, क्या सिर्फ कन्या पूजन करना ही काफी है

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:27 PM IST
,
Published Date: December 25, 2020 7:39 am IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध को लेकर सरकार पर हमला बोला है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज के हर कार्यक्रम से पहले कन्या पूजन के फैसले को लेकर ट्वीट किया है।

Read More News: 27 दिसम्बर को पामगढ़ और सिमगा दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

कमलनाथ ने कहा कि हमारे समाज में बेटियों की सर्वत्र पूजा होती है। उनका सम्मान किया जाता है, यह हमारे सामाजिक संस्कार भी है। लेकिन क्या सिर्फ़ कन्या पूजन करना ही काफ़ी है। क्या उन्हें सुरक्षा देने का दायित्व सरकार का नहीं है?

Read More News: मोदी 9 करोड़ किसानों को देंगे सौगात, खाते में ट्रांसफर करेंगे 18,000 करोड़ रुपए

आंकड़ें ख़ुद स्थिति बया कर रहे है कि आपकी पूर्व की सरकार की बात करे या वर्तमान सरकार की। बहन-बेटियां ही सबसे ज़्यादा असुरक्षित रही है। प्रदेश में प्रतिदिन मासूम बच्चियां दरिंदगी का शिकार हो रही है। उन्हें आज सुरक्षा की सबसे ज़्यादा आवश्यकता है।

Read More News: सहायिका के पदों पर निकली भर्ती, 6 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

एक तरफ़ आपकी सरकार हर कार्यक्रम से पहले कन्या पूजन का आदेश निकाल रही है। वहीं दूसरी तरफ़ शहडोल में एक माह में 30 मासूम बच्चे मौत की आग़ोश में समा चुके है। आपकी सरकार इस दिशा में गंभीर लापरवाह बनी हुई है। ऐसा लग रहा है कि स्थिति सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुकी है। मौत का आंकड़ा निरंतर बढ़ता जा रहा है। एक समीक्षा बैठक के बाद आप भी ग़ायब है। ज़रा उन मासूमों को सुरक्षा व समुचित इलाज देने का अपना दायित्व भी निभाइये।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>शिवराज जी आप प्रदेश में हर कार्यक्रम के पूर्व कन्या पूजन का निर्णय लीजिये , उसका सदैव स्वागत है क्योंकि हमारे समाज में बेटियों की सर्वत्र पूजा होती है , उनका सम्मान किया जाता है ,यह हमारे सामाजिक संस्कार भी है।</p>&mdash; Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a href=”https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1342360362197286912?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 25, 2020</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: सीएम भूपेश बघेल कल जाएंगे खुड़मुड़ा, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई थी हत्या, दुर्ग पुलिस ने किया 10 हजार रुपए ईनाम का 

पूर्व पीएम को किया नमन

कमलनाथ ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें नमन किया है। ट्वीट कर लिखा कि उनकी उदारवादी सोच, सिद्धांतों व मूल्यों पर आधारित राजनीति, स्पष्टवादिता ने उन्हें सभी दलों में सदैव लोकप्रिय बनाये रखा। उनके आदर्श, विचार, सोच आज भी प्रासंगिक है।

Read More News: विधायक रामकुमार यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने सीएम भूपेश बघेल से की सौजन्य मुलाकात, विकास 

 
Flowers